
सैर-सपाटे के लिए अब अद्दे से बाइक में बदला ट्रेंड, दो रुपए प्रति किमी तो कोई ले रहा पांच घंटे के 400
अश्विनी भदौरिया.जयपुर.करीब 30-35 साल पहले किराए पर साइकिल लेने का चलन काफी था। अद्दा-पव्वा (मध्यम व छोटी आकार की साइकिल) लोगों की जुबान पर थे। बच्चे इन्हीं से साइकिल चलाना सीखते थे तो कई सैर सपाटे के लिए भी इनका इस्तेमाल करते थे। बदलते समय के साथ यह ट्रेंड अब अद्दे से बाइक में बदल गया है।
जिनके माता-पिता ने बचपन में 25 से 50 पैसे देकर से साइकिल चलाना सीखी थी, उनके बेटा-बेटी अब किराए पर बाइक से जयपुर की सैर कर रहे हैं। राजधानी में किराए पर बाइक देने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि कोई दो रुपए प्रति किमी तो कोई 400 रुपए में पांच घंटे के लिए महंगी बाइक किराए पर दे रहा है। सैलानियों को किराए पर बाइक लेना खूब रास आ रहा है।
शॉर्ट बुकिंग
-02 रुपए प्रति किमी गाड़ी का किराया भी लिया जा रहा
-400 रुपए प्रति पांच घंटे का किराया लिया जा रहा महंगी बाइक का
-133 रुपए प्रति पांच घंटे से किराया शुरू हो जाता है सामान्य बाइक का
लॉन्ग बुकिंग
-2100 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए देकर 12 दिन के लिए बुक करा सकते हैं बाइक
ऐसे समझें डिमांड
-02-03 कम्पनियों के पास 100 बाइक ही हुआ करती थी दो वर्ष पहले तक
-12000 से अधिक बाइक किराए पर मिल रहीं है किराए पर
-15 से अधिक जगहों पर बाइक मिलती हैं किराए पर
इसलिए बढ़ रहा व्यापार
-जयपुर में तेजी से सैलानियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में युवा जो वीकेंड पर जयपुर आते हैं वे गूगल के जरिए सभी डेस्टिनेशन का मैप तैयार करते हैं और उसके बाद बाइक किराए पर लेकर सैर पर निकल जाते हैं।
-ऐसे व्यक्ति जो एक दिन में कई जगह पर जाना होता है, वे भी किराए पर बाइक लेना पसंद करते हैं।
जेब पर भी भारी नहीं
बाइक किराए पर लेने के साथ किराए के अलावा पेट्रोल भी डलवाना होता है। आमतौर पर एक से दो लीटर पेट्रोल में सैर सपाटा हो जाता है। 700 से 800 रुपए के बीच खर्च होते हैं। दो व्यक्ति होने पर यह आधा ही रह जाता है। जबकि, किराए पर ऑटो रिक्शा या फिर अन्य व्यक्तिगत साधन उपयोग करने पर जेब पर भारी पड़ता है।
मैं दिल्ली से यहां घूमने आई हूं। किराए पर दुपहिया वाहन लेकर जयपुर घूमने का फैसला किया है। इसमें पैसा भी कम खर्च होता है और मनचाही जगह पर रोक लेते हैं। यह अच्छा विकल्प है। इससे शहर को घूमना और आसान हो जाता है।
-सरिता जैन, दिल्ली
किराए पर बाइक लेकर आप शहर में कहीं पर भी जा सकते हो। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के अलावा हम बाजारों में भी जा सकते हैं और खान पान की प्रसिद्ध दुकानें भी हमारी पहुंच में होती हैं।
-शशि चौधरी, हरियाणा
Published on:
17 Sept 2023 01:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
