6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायकों ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में माफियाओं का राज

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, वासुदेव देवनानी और चंद्रभान आक्या ने उठाए सरकार के कामकाज पर सवाल

2 min read
Google source verification
photo_2023-03-15_13-17-31.jpg

जयपुर। 15वीं विधानसभा के चल रहे 8वें सत्र के दौरान गहलोत सरकार के कामकाज को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सदन से लेकर सड़क तक इस मामले में सरकार को घेरा जा रहा है। बीजेपी विधायकों ने सरकार की कार्यशैली और लचर कानून व्यवस्था को सवाल खड़े किए हैं। बुधवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा, वासुदेव देवनानी और चंद्रभान आक्या ने गहलोत सरकार साढ़े 4 साल के कामकाज की तुलना माफिया राज से कर डाली।

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा और चंद्रभान आक्या ने कहा कि राजस्थान में जबसे कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तब से ही जंगलराज और माफिया राज प्रदेश में चल रहा है। माफियाओं के सामने कांग्रेस सरकार नत मस्तक तक हो चुकी है, राजस्थान में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है, माफियाओं के सामने सरकार फेल हो रही है, माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला किया गया है, उन्होंने कहा कि सरकार के दो-चार महीने ही बचे हैं, सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए और चुनाव कराने चाहिए।


वहीं भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है, राजस्थान में भू माफिया, खनन माफिया का राज चल रहा है, वहीं माफिया और खनन माफियाओं के द्वारा आमजन को मारा जा रहा है। भीलवाड़ा, राजसमंद, धौलपुर में माफिया ने आमजन को मारा है। राजस्थान में माफियाओं से प्रशासन और पुलिस की सुरक्षित नहीं है, माफियाओं ने पुलिस पर हमले किए हैं। 500 से अधिकारियों-कर्मचारियों पर माफिया पहले भी हमले कर चुके हैं और गहलोत सरकार माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।


राजस्थान में थर्ड पार्टी का कोई वजूद नहीं
विधानसभा चुनाव में थर्ड फ्रंट और थर्ड पार्टी की एंट्री को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में थर्ड फ्रंट या थर्ड पार्टी का कोई वजूद नहीं है, बीजेपी का एक संरचनात्मक ढांचा है, हमारे पन्ना प्रमुख का 70 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। बीजेपी को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि बाहर से कौनसी पार्टी राजस्थान में चुनाव लड़ने आ रही है, आम आदमी पार्टी का जो हश्र गुजरात में हुआ था, वहीं राजस्थान में भी होगा। ओवैसी भी राजस्थान में प्रयास कर रहे हैं लेकिन बीजेपी को कोई चिंता नहीं है, बीजेपी राजस्थान में अपने दम पर सरकार बनाएगी।


स्वायत शासन विभाग राम भरोसे
उधर स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर चर्चा को लेकर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान का स्वायत शासन विभाग रामभरोसे है। सरकार की ओर से कई कर्मचारियों को हटाया गया है, जो कर्मचारी अधिकारी सरकार के आदेश के अनुसार काम नहीं करता उसको हटा दिया जाता है और फिर वही कर्मचारी-अधिकारी कोर्ट जाकर वापस विभाग में आ रहे हैं, जिससे सरकार की थू-थू हो रही है। विभाग में सरकार अपनी मनमानी दिखा रही है, नगर निगम और निकायों में अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं, जनता की समस्याओं का निदान तक नहीं हो पा रहा है और निकाय कांग्रेस की राजनीति का शिकार हो रहे हैं।

वीडियो देखेंः- BJP का जनाक्रोश अभियान, सड़कों पर कार्यकर्ता | Rajasthan BJP News | Rajasthan Patrika