8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को आएंगे ‘राजस्थान’, इन मुद्दों पर होगी सियासी चर्चा; जानें

पांच अक्टूबर को शाम सात बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

हरियाणा विधानसभा के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। यहां पांच को वोटिंग होगी, वोटिंग खत्म होने के साथ राजस्थान उपचुनावों की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। पांच अक्टूबर को शाम सात बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे। नड्डा करीब चार घंटे तक जयपुर रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे से देर रात तक बैठकें लेंगे। जिसके बाद रात को ही वापस चले जाएंगे। इस दौरान वे सदस्यता अभियान और उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी; देखें

उपचुनाव को लेकर होगा मंथन!

बताते चलें कि आधिकारिक रूप से तो नड्डा के दौरे को सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए बताया गया है, लेकिन सदस्यता अभियान की समीक्षा के बहाने उपचुनावों की तैयारियों का जायजा भी ले सकते है। नड्डा पांच अक्टूबर को सबसे पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बैठक लेंगे और उन्हें सदस्य बनाएंगे। नड्डा कोर ग्रुप के कुछ सदस्यों के साथ अलग से बैठक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ‘दिसंबर से पहले बदलेगी कई मंत्रियों की पर्ची’, किरोड़ी लाल के इस्तीफे पर फिर बोले डोटासरा