जयपुर

बॉलीवुड में आने के बाद 5 साल तक मेरे पिताजी ने मुझसे बात नही की, आइये जानते है बॉलीवुड एक्टर कुनिका संदानद की कहानी

बॉलीवुड में आने के बाद 5 साल तक मेरे पिताजी ने मुझसे बात नही की, आइये जानते है बॉलीवुड एक्टर कुनिका संदानद की कहानी

less than 1 minute read
Sep 07, 2019
बॉलीवुड में आने के बाद 5 साल तक मेरे पिताजी ने मुझसे बात नही की, आइये जानते है बॉलीवुड एक्टर कुनिका संदानद की कहानी

फिल्मों में आने पर पापा ने बात नहीं की
५ साल बाद मुंबई आकर कहा- बेटा तुम पर गर्व है

जयपुर

पॉलिटिक्स में जाना मेरी लाइफ का सबसे खराब डिसीजन था। पॉलिटिक्स के जरिए मैं सोशल वर्क को बढ़ाना चाहती थी। करीब १० साल मैंने राजनीति में खराब ही किए। इसके बाद मंैने ये लाइन ही छोड़ दी। महिलाओं के हक के लिए हमेशा अग्रसर रहती हूं। मैं खुद एक सोशल एक्टिविस्ट हूं। पिछले ३२ सालों से सोशल वर्क से जुड़ी हुई हूं। ये कहना है बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंद का, जो गुरुवार को शहर में एक अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पिछले ५ सालों से इस अवॉर्ड शो से जुड़ी हुई हूं। उन्होंने कहा कि शादी से पहले मैंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की। अब मेरा फोकस स्टडी पर है। पिछले साल एलएलबी कम्पलीट की है। फिलहाल मैं ह्यूमन राइट्स में एलएलएम कर रही हूं । अब मेरा पूरा फोकस सोशल एक्टिीविटी पर है, जिसमें मेरी कोशिश होती है कि मैं जरूरतमंदों की मदद करूं। वहीं जयपुर को लेकर कुनिका का कहना है ये शहर हमेशा से ही मेरे दिल के करीब रहा है।

अच्छे रोल का इंतजार

अपने फिल्मी दिनों के बारे में बात करते हुए कुनिका ने बताया कि जब मैं फिल्म इंड्रस्ट्री में आई थी तब मेरे पिता ने मुझसे पांच साल तक बात नहीं की थी। जब मां ने पापा को कन्वेंस किया और एक दिन उनका फोन आया कि मैं मुंबई आ रहा हूं, तब मैं बहुत नर्वस थी। लेकिन आश्चर्यजनक यह हुआ कि पापा ने आकर अपनी बेटी (मुझसे) कहा- बेटा मुझे तुम पर गर्व है। नई फिल्म करने पर बोलीं कि अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो जल्द ही फिल्मों में फिर से नजर आऊंगी।

Published on:
07 Sept 2019 08:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर