scriptअब मायावती बोलीं, ‘यूपी की तरह राजस्थान में भी जंगलराज’, कांग्रेस नेताओं को बताया ड्रामेबाज़ | BSP Supremo Mayawati takes on Ashok Gehlot government | Patrika News
जयपुर

अब मायावती बोलीं, ‘यूपी की तरह राजस्थान में भी जंगलराज’, कांग्रेस नेताओं को बताया ड्रामेबाज़

कानून व्यवस्था पर निशाने पर राजस्थान, भाजपा के बाद अब बसपा ने भी घेरा, बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी किया बयान- लगाए आरोप, गहलोत सरकार की कार्यशैली पर उठाये सवाल, कानून व्यवस्था मुद्दे पर साधा निशाना
 
 
 

जयपुरOct 11, 2020 / 01:07 pm

Nakul Devarshi

BSP Supremo Mayawati takes on Ashok Gehlot government
जयपुर।

प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गृहमंत्री का जिम्मा संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौतरफा घिरे हुए हैं। भाजपा जहां लगातार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है तो वहीं अब बहुजन समाज पार्टी भी गहलोत सरकार को निशाने पर ले रही है। पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जमकर आरोप लगाए है।
बसपा सुप्रीमो ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पार्टी को लेकर दो ट्वीट किये। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘’यूपी की तरह राजस्थान प्रदेश में भी कांग्रेसी राज में हर प्रकार के अपराध व उनमें खासकर निर्दोषों की हत्या, दलित एवं महिलाओं का उत्पीड़न आदि चरम सीमा पर है। कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है। अति- शर्मनाक व अति-चिन्ताजनक।’
वहीं एक अन्य ट्वीट में मायावती ने कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेसी नेता अपनी सरकार पर शिकंजा कसने की बजाए खामोश हैं। इससे यह लगता है कि यूपी में अभी तक जिन भी पीड़ितों से ये मिले हैं तो यह केवल इनकी वोट की राजनीति है व कुछ भी नहीं। जनता ऐसी ड्रामेबाजियों से सर्तक रहे, बीएसपी की यह सलाह।
https://twitter.com/Mayawati/status/1315120771178524672?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि मायावती गहलोत सरकार के खिलाफ पहले भी कई आरोप लगा चुकी हैं। ख़ास तौर से बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान की सरकार पर हमलावर होते हुए कई बार बयान जारी कर चुकीं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो