scriptमरा हुआ कछुआ दिखाकर ऐंठे लाखों रूपए, धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार | business fraud by tortoise in jaipur : jaipur crime news | Patrika News
जयपुर

मरा हुआ कछुआ दिखाकर ऐंठे लाखों रूपए, धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

( jaipur crime news ) पुलिस ( jaipur police ) ने कछुए के नाम पर धोखाधड़ी ( Fraud ) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फुलेरा के भगवतपुरा हाल जोबनेर के बामणियावास निवासी रतनलाल बावरिया और खौरवा गांव निवासी राकेश बावरिया हैं।
 
 

जयपुरSep 18, 2019 / 07:44 pm

abdul bari

मरा हुआ कछुआ दिखाकर ऐंठे लाखों रूपए, धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

मरा हुआ कछुआ दिखाकर ऐंठे लाखों रूपए, धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

जयपुर

जोबनेर थाना पुलिस ( jaipur police ) ने कछुए के नाम पर धोखाधड़ी ( Fraud ) करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फुलेरा के भगवतपुरा हाल जोबनेर के बामणियावास निवासी रतनलाल बावरिया और खौरवा गांव निवासी राकेश बावरिया हैं।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )


जोबनेर के अगरपुरा तन डेहरा निवासी नानूराम बलाई ने 15 सितंबर को मामला दर्ज कराया था कि 13 सितंबर को रतन और राकेश ने धोखाधड़ी कर सात लाख रुपए का कछुआ ( tortoise ) खरीदकर 40 लाख रुपए में बेचने का झांसा दिया। इससे भारी मुनाफा और फायदा बताकर कछुआ दिखाकर उससे ढाई लाख रुपए ले लिए।

कछुआ तो मरा हुआ था

इसके बाद जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि कछुआ तो मरा हुआ था। आरोपी इसके बाद से फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार ( jaipur police arrested ) कर लिया है। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

Home / Jaipur / मरा हुआ कछुआ दिखाकर ऐंठे लाखों रूपए, धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो