राजधानी जयपुर में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जवाहर नगर में गुरूवार को नशे के खिलाफ आम सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान गोल मार्केट में नशे के खिलाफ लोग एकत्रित हुए। नशे की वजह से परेशानी झेल रहे लोगों ने अपनी पीड़ा बताई। नशे की वजह से परिवार के लोगों को खोने का गम बताया।
इस दौरान राजकिशोर उर्फ राजू बॉक्सर ने कहा कि अपने हक और अधिकारों के लिए घर से बाहर निकले। नशे से बर्बाद हो रही पीढ़ी को बचाना है, नशा कोई सा भी हो अब जड़ से मिटाना है। भेदभाव की दीवार हटानी है। हमारे घरों के बाहर बंद रास्ते खुलवाने हैं। अपने वोट की कीमत समझे, अपना हक मांगना सीखे।
इस दौरान सबने एक साथ संकल्प लिया कि नशे से बर्बाद हो रहे परिवारो को बचाने के लिए वह मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस दौरान नारायण प्रजापति, श्रीकान्त, हरिश मीणा, नरेश हिन्दुस्थानी व अन्य मौजूद रहें।