मंदिर जाएं...या फिर बाजार व मॉल में खरीदारी करने... तो अपनी कार में रुपए, जेवर या फिर अन्य कोई कीमती सामान नहीं छोड़ें।
जयपुर। मंदिर जाएं...या फिर बाजार व मॉल में खरीदारी करने... तो अपनी कार में रुपए, जेवर या फिर अन्य कोई कीमती सामान नहीं छोड़ें। कार में रखा कीमती सामान चोरी हो गया तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।वाहनों से जेवर, रुपए व कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस पकड़ में नहीं आने के कारण गैंग के बदमाश बेखौफ हैं। आए दिन वाहनों के कांच तोड़ चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके बावजूद पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए कोई विशेष टीम या कार्ययोजना नहीं बनाई है। हाल ही 25 सितम्बर को मानसरोवर में वैशाली नगर निवासी चन्द्रभान शर्मा की कार का कांच तोड़कर चोर पीछे की सीट पर रखे बैग को चुरा ले गए। बैग में दो लाख रुपए रखे थे।
मोती डूंगरी : मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों पर चोर नजर गढ़ाए बैठे रहते हैं। पलभर में कांच तोड़कर या गेट खोलकर सामान उड़ा ले जाते हैं। मानसरोवर निवासी निशि गणेश मंदिर में दर्शन करने आई। यहां कार खड़ी कर दस मिनट बाद लौटी तो कार में रखा बैग कोई चुरा ले गया।
रखें सावधानी
- वाहन को सूना छोड़कर जाएं तो उसमें रुपए, जेवर या अन्य कीमती सामान नहीं छोड़ें
- वाहन की सीट पर दिखते हुए बैग या पर्स नहीं रखें
- लैपटॉप या अन्य सामान भी नहीं छोड़ें
- वाहन को सूना छोड़ते समय उसके लॉक बंद हो गए, इसकी भी तस्दीक कर लें
- वाहन ऐसी जगह खड़ा करें, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों
- कभी भी अनजानी जगह वाहन को पार्क नहीं करें
- कार को हमेशा सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के मॉल में आए दम्पती की कार से रुपए पार
सिविल लाइंस जोन के नगर निगम उपायुक्त के झोटवाड़ा स्थित सुंदर नगर निवासी निजी सचिव करतार सिंह पत्नी के साथ एक मॉल में खरीदारी करने आए। मॉल से बाहर आए तो कार का कांच टूटा था और उसमें रखे पत्नी के पर्स से चोर 10 हजार रुपए और मोबाइल चुरा ले गए। पुलिस ने फुटेज खंगाले, लेकिन चोरों का पता नहीं चला।
जवाहर कला केन्द्र आए दम्पती के जेवर चोरी
जगतपुरा निवास शैलेन्द्र अपनी पत्नी व बेटी के साथ जवाहर कला केन्द्र आए। यहां पर कार खड़ी कर अंदर चले गए। चोर कार का कांच तोड़कर उसमें रखा पर्स व दो बैग चुरा ले गए। पर्स में पत्नी की सोने की चेन, अंगूठी और 10 हजार रुपए, दस्तावेज, बैग में नए कपड़े व एक टैब रखा था। पीड़ित ने बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया, लेकिन चोर पकड़ में नहीं आ सके।