
Case of assault on resident doctor in SMS, JARD warns of agitation
रेजीडेंट डॉक्टर से मारपीट करने का मामला अब गर्माने लगा हैं। SMS अस्पताल के मेडिसिन वार्ड 1सी में बेड उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सोमवार को एक मरीज के परिजनों ने रेजीडेंट से मारपीट कर दी थी।
जिसके बाद भी पुलिस की ओर से एफआइआर दर्ज नहीं करने को लेकर जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट (JARD) डॉक्टर्स ने मामले को लेकर विरोध जताया हैं।
जार्ड के अध्यक्ष डॉ.नीरज डामोर ने बताया कि वार्ड में ऑन ड्यूटी रेजीडेंट के साथ एक मरीज के परिजनों ने मारपीट की। यह मामला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलती हैं।
वार्ड में हंगामा होने के बाद भी अस्पताल के गार्डस बार बार बुलाने पर भी मौके पर नहीं पहुंचे। रात को मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर्स की सुरक्षा करने वाला कोई नहीं हैं।
इस घटना से पीड़ित को शारीरिक और अन्य सभी रेजीडेट्स को मानसिक क्षति हुई हैं। घटना के बाद से सभी रेजीडेंट्स् के परिजन भी तनाव में है और उनमें रोष व्याप्त हैं।
मामले को लेकर जार्ड ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक को लिखकर अवगत करवा दिया गया हैं। लेकिन फिर भी प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने डॉक्टर्स से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दें पर सिर्फ चिंता व्यक्त की हैं।
अब हमारी मांग है कि घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन अपनी ओर से से एफआइआर दर्ज करवाएं। अगर इस मामले को लेकर कॉलेज व अस्पताल प्रशासन हमारी मांग पूरी नहीं करता है तो जार्ड मामले को लेकर कठोर कदम उठाएगा।
वार्ड में भर्ती हुए आबिद खान के तीन परिजनों ने रेजीडेंट डॉक्टर संयम गौड़ को वार्ड में धक्का देकर गिराकर मारपीट की थी।
दिखाकर गंभीर अवस्था में भर्ती मरीज की जगह बेड मांग रहे थे।बेड नहीं मिला तो मारपीट की और अब प्रशासन पर दबाव बनाकर कार्रवाई से रोक रहे हैं।
एसएसएस थानाधिकारी नवरत्न धोलिया का मामले को लेकर कहना है कि डॉक्टर की शिकायत पर मारपीट करने वालों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई शिकायत नहीं दी हैं। प्रशासन लिखकर देगा तो एफआइआर दर्ज कर लेंगे।
Published on:
16 Nov 2022 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
