scriptजयपुर में एक स्वीमिंग पूल में रात का सीसीटीवी आया सामने, पुलिसवालें भी दंग रह गए | CCTV footage of swimming pool in Jaipur surfaced, goons were seen | Patrika News
जयपुर

जयपुर में एक स्वीमिंग पूल में रात का सीसीटीवी आया सामने, पुलिसवालें भी दंग रह गए

हथियारों से लैस होकर उपद्रव करने आये यह सभी बदमाश हरियाणा नम्बर की तीन गाड़ियों में आये थे। होटल मैनेजर ने इस सम्बंध में मानसरोवर थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

जयपुरJun 22, 2022 / 11:19 am

JAYANT SHARMA

pool_photo_2022-06-22_11-18-43.jpg
जयपुर
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में स्थित होटल यश मेरिडियन में कल रात एक दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया। पहले होटल के बाहर से होटल पर पथराव किये फिर होटल में घुस कर गाड़ियों और स्टाफ के साथ मारपीट की। हथियारों से लैस होकर उपद्रव करने आये यह सभी बदमाश हरियाणा नम्बर की तीन गाड़ियों में आये थे। होटल मैनेजर ने इस सम्बंध में मानसरोवर थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
गजेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दी है कि सुबह कुछ युवक होटल के स्वीमिंग पूल में नहाने आये थे। युवकों के जाते समय होटल स्टाफ से पैसे को लेकर विवाद हो गया। जिस पर युवकों ने होटलकर्मियों को देख लेने की बात की। रात को करीब 10 बजे कुछ युवक तीन वाहनों ने होटल के बाहर आए और पथराव करने लगे। इस पर होटल स्टाफ कमरों में घुस गया। लेकिन बदमाशों ने पथराव करने के बाद होटल में प्रवेश किया और होटल स्टाफ की गाड़ियां और होटल में तोडफोड़ की। मानसरोवर थाना पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ियां हरियाण नम्बर की, राविवि में प्रत्याशी के पोस्टर लगे थे कार में
घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। जिस में साफि दिखाई दे रहा है कि जिन गाड़ियों में युवक आए वह गाड़ियां हरियाणा नम्बर की है। साथ ही उस पर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रत्याशी की फोटो लगी है। पुलिस ने रात को ही प्रत्याशी को फोन किया है। सम्भवतय उपद्रव करने वाले युवकों को पुलिस आज शाम तक गिरफ्तार कर लेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो