29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम से मैसेज भेज लड़की को होटल में ले गया परिवार का सदस्य, इसके बाद जो हुआ

Churu girl raped by family member from Rewari to Ranchi : चूरू में नौकरी का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी परिवार का सदस्य ने जिसने उसे अच्छी कंपनी मैं नौकरी लगाने का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी के झांसे में आ गई व 25 अक्टूबर 2022 की रात्रि को ट्रेन से रेवाड़ी के लिए रवाना हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6262766486502355927_y.jpg

Churu girl raped by family member from Rewari to Ranchi : चूरू में नौकरी का झांसा देकर नशे की गोलियां खिलाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी परिवार का सदस्य ने जिसने उसे अच्छी कंपनी मैं नौकरी लगाने का झांसा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी के झांसे में आ गई व 25 अक्टूबर 2022 की रात्रि को ट्रेन से रेवाड़ी के लिए रवाना हुए।

पीडि़ता ने बताया कि ट्रेन में बैठने के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया, रेवाड़ी की एक होटल में ले जाकर 26 अक्टूबर को उसके साथ बलात्कार किया। फिर रेवाड़ी से दिल्ली ले जाकर एक होटल में ले जाकर 27 अक्टूबर को अगले दिन रांची में होटल में ले जाकर बलात्कार किया। रांची से वापस रेवाड़ी ले आया तथा एक कमरे में रखा तथा रोजाना बलात्कार करता वह मारपीट भी करता जान से मारने की धमकी देता।

आरोपी ने अपना फोन भी बंद कर लिया तथा अपने माता-पिता व दोस्तों से इंस्टाग्राम वह मैसेंजर से बात करता था ताकि पुलिस पकड़ ना सके। 20 जनवरी 2023 को आरोपी ने रोजाना की तरह जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार करके धमकी दी कि तेरे पिता ने तेरी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। उसने कहा कि पीडि़ता के परिवार हमारे परिवार से रंजिश के कारण बलात्कार किया।

आरोप ने उसके पक्ष में बयान नहीं देने पर मां-बाप भाइयों को जान से मारने व अश्लील फोटो और वीडियो भी वायरल करने की धमकी दी। इस वर्ष 21 जनवरी को रेवाड़ी में पुलिस पहुंचकर थाने ले आई, लेकिन डर के चलते आप बीती नहीं बता सकी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी भरी स्टोरी लगा रहा है। पीडि़ता ने बताया कि मानसिक रूप से ठीक होने पर मामला दर्ज कराया है।

Story Loader