
गांधी पथ वेस्ट के एक विवाह स्थल वहां के स्थानीय निवासियों ने चेटीचंड का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम आयोजक राजेश अलवानी ने बताया कि झूलेलाल की आरती के बाद प्रसाद के रूप में छोले ,मीठे चावल और मिल्करोज वितरित किया गया। झूलेलाल की भजनों पर डांडिया किया गया। इस कार्यक्रम में शोक हीरानी,एस बी चान्दवानी, एन के आसूदानी,गोविन्द सिन्धी, डा. जयरामानी, कुमार भाटिया, संजय चोटवानी, वासुदेव मनवानी, मोहन लेखवानी,वासुदेव जनवानी, महेन्द्र जनवानी और पीताम्बर अडवानी सहित वैशाली नगर के आस—पास के स्थानीय लोग शामिल हुए।
अमरापुर मंदिर में मनाया चेटीचंड पर्व
चेटीचंड उत्सव के अवसर पर अमरापुर मंदिर में भगवान झूलेलाल की संत महात्माओं ने पूजा की। पूजा के बाद मीठे चावल, छोले और ठंडाई का प्रसाद भक्तों को वितरित किया। स्वामी भगत प्रकाश, स्वामी मनोहर लाल, संत मोनूराम, संत नवीन, संत महेश लाल और संत हरीश सहित अन्य संतों ने भजन सत्संग में भाग लिया और नववर्ष की बधाईयां दी। स्वामी भगत प्रकाश ने भगवान झूलेलाल के जीवन के बारे में बतया। इस अवसर पर मंदिर में आकर्षक रंगोली और झांकियां सजाई गई।
Published on:
11 Apr 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
