
मुख्यमंत्री नौ फरवरी को करेंगे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास, 4950 वर्ग मीटर में बनेगा, 80 करोड़ होंगे खर्च
जयपुर। दिल्ली की तर्ज पर राजधानी जयपुर के विधायक नगर (पूर्व) में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नौ फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे। 4950 वर्ग मीटर में इसे बनाया जाएगा। इसे बनाने में 80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आवासन मंडल इसको बनाएगा और पैसा जेडीए देगा। 18 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 2021-22 के बजट में इसकी घोषणा हुई थी। इसके निर्माण को हैरिटेज लुक दिया जाएगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस क्लब को बनाए जाने के लिए राजस्थान आवासन मण्डल को क्रियान्वयन संस्था बनाया गया है। निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत ही किया जाएगा।
अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी
इस क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्वीमिंग पूल पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग और कॉन्फ्रेंस हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन और टेनिस कोर्ट, बिलियर्डस व टेबल टेनिस की व्यवस्था होगी। साथ ही अतिथियों के ठहरने हेतु गेस्ट रूम्स का भी प्रावधान किया गया है।
कमेटी ने किया था दिल्ली का दौरा
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अध्यक्षता में आवासन मण्डल की कमेटी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली का दौरा किया था। वहां की खूबियों को समझा था और कमेटी ने क्लब की जो रिपोर्ट तैयार की, उसी के आधार पर योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
खास—खास
—राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
—मंत्रिमण्डलीय उप—समिति ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान की डिजाइन का भी अनुमोदन कर दिया है।
18 माह में करवाया जाएगा निर्माण
राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा इस कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इस क्लब के निर्माण की समय सीमा 18 माह निर्धारित की गई है।
Published on:
04 Feb 2022 09:32 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
