जयपुरPublished: Aug 08, 2023 09:38:42 am
Akshita Deora
Rajasthan Free Mobile Yojana: सीएम गहलोत की फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। जिसके शिविरों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा लगने वाले शिविरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
Rajasthan Free Mobile Yojana: सीएम गहलोत की फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। जिसके शिविरों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा लगने वाले शिविरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जयपुर में 10 अगस्त से चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। वितरण के लिए जिले में 28 जगह शिविर लगाए जाएंगे। निगम क्षेत्र में 6 शिविर लगाए जाएंगे। वहीं ग्रामीण इलाकों में 22 जगह शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा वितरण
क्षेत्र --------------------- शिविर स्थल
हैरिटेज निगम वार्ड 1-30 --------- चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार
हैरिटेज निगम वार्ड 31-54 --------- सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल
हैरिटेज निगम वार्ड 55-75 -------- महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क
हैरिटेज निगम वार्ड 75-100 ------- लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजापार्क
ग्रेटर निगम वार्ड 1-64 ---------- सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर
ग्रेटर निगम वार्ड 65-150 ----------- सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर