scriptCM Gehlot Free Smartphone Camp List, Free Smartphone Status Check | CM Gehlot ने जारी की लिस्ट, जानिए कब और कहां मिलेगा आपका फ्री स्मार्टफोन | Patrika News

CM Gehlot ने जारी की लिस्ट, जानिए कब और कहां मिलेगा आपका फ्री स्मार्टफोन

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2023 09:38:42 am

Submitted by:

Akshita Deora

Rajasthan Free Mobile Yojana: सीएम गहलोत की फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। जिसके शिविरों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा लगने वाले शिविरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

photo1691467594.jpeg

Rajasthan Free Mobile Yojana: सीएम गहलोत की फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। जिसके शिविरों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। सरकार द्वारा लगने वाले शिविरों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जयपुर में 10 अगस्त से चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। वितरण के लिए जिले में 28 जगह शिविर लगाए जाएंगे। निगम क्षेत्र में 6 शिविर लगाए जाएंगे। वहीं ग्रामीण इलाकों में 22 जगह शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।


शहरी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा वितरण
क्षेत्र --------------------- शिविर स्थल
हैरिटेज निगम वार्ड 1-30 --------- चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार
हैरिटेज निगम वार्ड 31-54 --------- सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल
हैरिटेज निगम वार्ड 55-75 -------- महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क
हैरिटेज निगम वार्ड 75-100 ------- लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजापार्क
ग्रेटर निगम वार्ड 1-64 ---------- सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर
ग्रेटर निगम वार्ड 65-150 ----------- सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर

यह भी पढ़ें

आज से आने लगे Free Smartphone के लिए SMS, 10 अगस्त को यहां लगेगा शिविर




पंचायत समिति मुख्यालय पर यहां लगेंगे शिविर
पंचायत समिति ------ शिविर स्थल
आमेर ----------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
बस्सी -----------पंचायत समिति बस्सी
चाकसू ------ राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
दूदू -------- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
गोवन्दिगढ़ ---------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
जालसू ----------- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
जमवारामगढ़ ---------- नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
झोटवाड़ा ----- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
कोटपूतली ----- राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
पावटा ------- महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
फागी ----------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी
जोबनेर ----------एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
सांभर --------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
सांगानेर---------राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
शाहपुरा ---------राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
विराटनगर---------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
आंधी------------ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
किशनगढ़-रेनवाल ---------राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
कोटखावदा ------ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
माधोराजपुरा ---------राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माधोराजपुरा
मौजमाबाद---------- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
तूंगा -------- तहसील परिसर, तूंगा

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.