सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम कभी भी भाजपा सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं को बंद नहीं करते हैं जबकि बीजेपी हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर देती है।
जयपुर। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय शुरू की गई पालनहार योजना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तारीफ की है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पूर्व सरकार की पालनहार योजना अच्छी है और मैं अच्छी योजनाओं को पकड़ लेता हूं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम आवास पर सोमवार आयोजित हुए राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा पालनहार योजना बीजेपी के शासनकाल में शुरू हुई थी लेकिन उन्होंने इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया और इसे लागू करके भूल गए, लेकिन सरकार बनते ही मैंने इस योजना को पकड़ लिया और हमारी सरकार इस योजना को मजबूत करने का काम कर रही है। सीएम गहलोत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हम कभी भी भाजपा सरकार के समय शुरू की गई योजनाओं को बंद नहीं करते हैं जबकि बीजेपी हमारी सरकार की योजनाओं को बंद कर देती है।
प्रधानमंत्री मोदी साधा निशाना
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग विश्व गुरु बनने की बात करते हैं लेकिन विश्व गुरु तब बनेंगे जब घर संपन्न होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरे दोनों पैरों में प्लास्टर चढ़े हैं। चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है लेकिन मैं लोगों से संवाद कर रहा हूं। गहलोत ने कहा कि मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं, मैं अपनी अंतिम सांस तक प्रदेश के लोगों की सेवा करता रहूंगा।
5.91 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में पैसा ट्रांसफर
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 5.91 लाख से ज्यादा पालनहार लाभार्थियों के बैंक खातों में 146.74 करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए। इसमें जून माह के 59.38 और जुलाई माह के 87.36 करोड़ रुपए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छोटे बच्चों से भी उनके भविष्य को लेकर संवाद किया।
वीडियो देखेंः- महाराष्ट्र में महाखेला | किसके संग 'फौज', कौन अकेला..? Inside Story