29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत का यूट्यूब पर नया गीत रिलीज

‘रघुवर ब्याह लाये जानकी... जो पालकी बागअन में पहुंची फलों से भर गई पालकी’ इन दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंप को लेकर व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी सुनीता गहलोत ने यूट्यूब पर अपना नया गीत रिलीज किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
sunita_gehlot.jpg

सुनीता गहलोत ने अपने यूट्यूब चैनल पर राम जानकी विवाह गीत ‘रघुवर ब्याह लाये जानकी... जो पालकी बागअन में पहुंची फलों से भर गई पालकी’ गुरुवार को रिलीज किया।इस गीत को इन्होंने यूट्यूब पर विवाह के शुभ अवसर पर गाए जाने वाले लोक गीत का कैप्शन दिया है।इस गीत की सिंगर खुद सुनीता गहलोत है। गीत का निर्देशन अनुपमा गोयल ने और म्यूजिक कम्पोजर आरपी सोनी ने किया है। गाने की शुरुआत में लिखा है कि विवाह के अवसर पर मेरी मां इन्हीं गीतों को माधुर्य व उत्साह के साथ गाती थी। यह गीत मां को समर्पित किया है।इससे पहले इनका बन्ना-बन्नी लोक गीत ‘तेरा लहर लहर जिया होये...ओ बन्नी जयमाला गले में डाल दे’ फरवरी में रिलीज हुआ था।

सुनीता के इससे पहले यूट्यूब पर ‘काले बादल से नीर बरसता है बन्नी तेरे लिए बन्ना तरसता है’, ‘आजा मेरी बन्नो तुझे मैं खूब सजाऊं कौनसे बन्ने से तेरा ब्याह रचाऊं’, ‘ये शुभ घडिय़ा अमूल्य बन्ने’ लोक गीत रिलीज हो चुके हैं। जो लोगों को यूट्यूब पर खूब पसंद आ रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग