
सुनीता गहलोत ने अपने यूट्यूब चैनल पर राम जानकी विवाह गीत ‘रघुवर ब्याह लाये जानकी... जो पालकी बागअन में पहुंची फलों से भर गई पालकी’ गुरुवार को रिलीज किया।इस गीत को इन्होंने यूट्यूब पर विवाह के शुभ अवसर पर गाए जाने वाले लोक गीत का कैप्शन दिया है।इस गीत की सिंगर खुद सुनीता गहलोत है। गीत का निर्देशन अनुपमा गोयल ने और म्यूजिक कम्पोजर आरपी सोनी ने किया है। गाने की शुरुआत में लिखा है कि विवाह के अवसर पर मेरी मां इन्हीं गीतों को माधुर्य व उत्साह के साथ गाती थी। यह गीत मां को समर्पित किया है।इससे पहले इनका बन्ना-बन्नी लोक गीत ‘तेरा लहर लहर जिया होये...ओ बन्नी जयमाला गले में डाल दे’ फरवरी में रिलीज हुआ था।
सुनीता के इससे पहले यूट्यूब पर ‘काले बादल से नीर बरसता है बन्नी तेरे लिए बन्ना तरसता है’, ‘आजा मेरी बन्नो तुझे मैं खूब सजाऊं कौनसे बन्ने से तेरा ब्याह रचाऊं’, ‘ये शुभ घडिय़ा अमूल्य बन्ने’ लोक गीत रिलीज हो चुके हैं। जो लोगों को यूट्यूब पर खूब पसंद आ रहा है।
Published on:
27 Apr 2023 11:52 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
