8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के एक्सीडेंट पर राजेंद्र राठौड़ ने किया पोस्ट, CM भजनलाल भी बोले

Tikaram Jully Accident on BJP Leader : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की खबर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification

Tikaram Jully Accident on BJP Leader: राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली की कार का बुधवार रात एक्सीडेंट हो गया है। जानकारी के मुताबिक दौसा के भांडारेज के पास उनकी कार की टक्कर एक नील गाय हो गई। जिसमें कांग्रेस नेता जूली के हाथ में चोट आई है। हालांकि अभी स्वस्थ्य होने की खबर सामने आ रही है। साथ ही दौसा अस्पताल से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के एक्सीडेंट की खबर के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी X पर पोस्ट कर चिंता जाहिर की।

एक्सीडेंट पर बोले राजेंद्र राठौड़

Tikaram Jully Accident on Rajendra Rathore: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'दौसा में हुई सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

यह भी पढ़ें : राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार का हुआ एक्सीडेंट, दौसा अस्पताल में भर्ती

CM भजनलाल ने भी की स्वास्थ्य लाभ की कामना

Tikaram Jully Accident on CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा कि 'दौसा में सड़क दुर्घटना में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं प्रभु श्रीराम जी से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

गहलोत ने जताई चिंता

Tikaram Jully Accident on Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीकाराम जूली के एक्सीडेंट को लेकर चिता जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के वाहन के दौसा में दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार सुनकर चिंता हुई। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। जूली जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

यह भी पढ़ें : जयपुर में डबल मर्डर: बेरहम चाचा ने भतीजी का गला रेता, भतीजे का पेट काटा