29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लांट्स से बनाएं घर को कूल और ब्यूटीफुल

इन प्लांट्स और फ्लॉवर्स से सजा सकते हैं अपना आशियाना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Apr 26, 2018

Jaipur

जयपुर . समर सीजन में लोग घरों को इस तरह डेकोरेट करने की कोशिश करते हैं, ताकि घर ठंडक का अहसास देने के साथ दिखने में भी कूल-कूल फील दे, लेकिन इस सीजन में प्लांट्स का रखरखाव करना भी एक मुश्किल टास्क होता है, लिहाजा घर को डेकोरेट करने के साथ उनके प्रिजर्वेशन का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है।
इन दिनों शहरवासी भी अपने घरों में कूल लुक देने के लिए डिफरेंट प्लांट्स लगा रहे हैं। शहर की नर्सरीज में अब शहरवासियों की आवाजाही बढऩे लगी है। ऐसे कई प्लांट्स हैं, जो आपके घर को कूल लुक देने में आपकी मदद कर सकते है।

ये फ्लॉवर्स और प्लांट्स लगाएं
राजस्थान यूनिवर्सिटी के उद्यान और नर्सरी विभाग के ऑफिसर इंचार्ज रामअवतार शर्मा ने बताया कि घरों को खूबसूरत बनाने के लिए क्रोटोनस, रोजएपेनका, होलीहॉक, गुडहल, बेलिया बेगन, जेसमीन और सिब्रा जैसे फ्लॉवर लगा सकते हैं। इसी तरह प्लांट्स की बात करें, तो क्रोटोन, डिकेनवेकिया, फोलिएज, पैनाकाज और पोनिसिटिया के जरिए घर की रौनक बढ़ा सकते हैं।

छोटे गार्डन्स पर फोकस
शहर में अब छोटे गार्डन्स पर फोकस बढऩे लगा है। लोग जहां किचन गार्डन और टेरेस गार्डन के प्रति इंटरेस्ट दिखा रहे हैं, वहीं विंडो गार्डन और हैंगिंग प्लांट्स के जरिए भी घर को खूबसूरत बनाने की कोशिश की जा रही है।

हर्ब्स
तुलसी , मिंट, चाइव, डिल और फेनल जैसी हर्ब्स के जरिए भी घर की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है। ये हर्ब्स न सिर्फ आपके रोजमर्रा के खान पान में काम आ सकती हैं बल्कि आपके आशियाने की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। जैसे ही आपके घर कोई मेहमान आए तो ज़ाहिर है कि वह आपके घर की तारीफ़ किए बिना नहीं रहेगा।

कैसे करें बचाव
-धूप से बचाने के लिए ग्रीन नेट कर्टेन का यूज करें।
-अल्टरनेट डेज पर पौधों को पानी दें।
-पौधों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर का उपयोग करें।
-पाम के लिए तेज धूप हानिकारक है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग