
चार महीने से प्रीकॉशन डोज पर जोर, अब तक दो लाख 61 हजार को लगा
विदेशों में कोरोना के केस बढ़ रहे है लेकिन भारत से धीरे धीरे कोरोना जा रहा हैं। भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
लेकिन अब मरीजों की संख्या में गिरावट आने लगी है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नए पीड़ितों के 656 नए मामले सामने आए है। अब देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,67,967 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,034 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह 8 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण से सात और मरीजों के जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,553 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,30,380 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
Published on:
18 Nov 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
