scriptएमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से हो सकता है कोरोना विस्फोट—सुमन शर्मा | Corona explosion could happen by making MNIT a quarantine center | Patrika News
जयपुर

एमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से हो सकता है कोरोना विस्फोट—सुमन शर्मा

राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुरिया अस्पताल और एमएनआईटी को क्वारेंटाइलन सेंटर बनाने का विरोध किया है।

जयपुरApr 20, 2020 / 04:46 pm

Umesh Sharma

एमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से हो सकता है कोरोना विस्फोट—सुमन शर्मा

एमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से हो सकता है कोरोना विस्फोट—सुमन शर्मा

जयपुर।

राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जयपुरिया अस्पताल और एमएनआईटी को क्वारेंटाइलन सेंटर बनाने का विरोध किया है।

शर्मा ने बताया कि मालवीय नगर क्षेत्र के निवासियों से ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। मालवीय नगर अभी तक ग्रीन जोन में है और इस तरह क्वारेंटाइन सेंटर बनाकर इसे रेड जोन बनाने की कोशिश की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारेंटाइन रेड जोन में ही किया जाता तो ज्यादा बढ़िया था। मालवीय नगर की जनता सरकार के इस भेदभाव से आक्रोश में है । लॉक डाउन के कारण क्षेत्र की जनता कोरोना के भय और डर से बेबस होकर अपने घरों पर काले झंडे लगाकर आपके इस जनविरोधी निर्णय का विरोध कर रहे है।
कोरोना संक्रमित मरीजों को लाकर ग्रीन जोन में स्थित जयपुरिया अस्पताल की जगह कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती क्यों नहीं करवाया जा रहा है। इसका मतलब है कि कहीं न कहीं सरकार की मंशा सही नहीं है। पत्र में शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मालवीय नगर क्षेत्र की जनता की मांग और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से राजकीय जयपुरिया अस्पताल और एमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के आदेश को निरस्त किया जाए।

Home / Jaipur / एमएनआईटी को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से हो सकता है कोरोना विस्फोट—सुमन शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो