scriptधारीवाल आए एक्शन में, 100 से ज्यादा मेहमान तो विवाह स्थल संचालक पर भी होगी कार्रवाई | Covid Guideline Marriage Garden 100 Guest Shanti Dhariwal | Patrika News
जयपुर

धारीवाल आए एक्शन में, 100 से ज्यादा मेहमान तो विवाह स्थल संचालक पर भी होगी कार्रवाई

डीएलबी दीपक नंदी ने निकायों को जारी किए निर्देश100 मेहमान आने के बाद विवाह स्थल के गेट किए जाएंगे बंद

जयपुरDec 05, 2020 / 06:39 pm

Umesh Sharma

धारीवाल आए एक्शन में, 100 से ज्यादा मेहमान तो विवाह स्थल संचालक पर भी होगी कार्रवाई

धारीवाल आए एक्शन में, 100 से ज्यादा मेहमान तो विवाह स्थल संचालक पर भी होगी कार्रवाई

जयपुर।

विवाह स्थलों पर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार अगर 100 से ज्यादा मेहमान मिले तो अब आयोजक के साथ विवाह स्थल संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही १०० मेहमान विवाह स्थल पर पूरे होने के साथ ही विवाह स्थल का दरवाजा बंद करना होगा। इस संबंध में डीएलबी दीपक नंदी ने आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही इसको लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली थी और यह खास हिदायत दी थी कि विवाह समारोह व अन्य आयोजनों में कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना कर भीड़ जमा होना चिंताजनक है। इसके लिए सख्ती से कदम उठाए जाएं। गहलोत के इस आदेश पर स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने तुरंत एक्शन लिया। मंत्री शांति धारीवाल की हिदायत पर स्थानीय निकाय निदेशक दीपक नंदी ने सभी निकायों को इसको लेकर आदेश जारी कर दिए।
निकायों को ये दिए निर्देश

-विवाह व अन्य समारोह में कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर विवाह स्थल संचालक और मालिक भी अब जिम्मेदार होंगे

-आयोजक की तरह इन पर भी तय नियमों के तहत होगी कार्रवाई
-गाइडलाइन की अवहेलना पर निकाय विवाह स्थल का लाइसेंस तुरंत निरस्त करेंगे

-समारोह में 100 व्यक्तियों के प्रवेश के बाद विवाह स्थल के द्वार बंद करने होंगे

-निकायों के जिम्मेदार अधिकारी इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे
– निकाय अधिकारी पुलिस व जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना और इसके उल्लंघन पर दंड के प्रावधानों की जानकारी देंगे

Home / Jaipur / धारीवाल आए एक्शन में, 100 से ज्यादा मेहमान तो विवाह स्थल संचालक पर भी होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो