scriptजयपुर में एक परिवार को चैन की नींद लेना पड़ गया भारी, हो गई बड़ी वारदात | Crime news in hindi : theft latest news jaipur rajasthan crime news | Patrika News
जयपुर

जयपुर में एक परिवार को चैन की नींद लेना पड़ गया भारी, हो गई बड़ी वारदात

Jaipur Rajasthan crime news : चोरों का दुस्साहस, घर में मौजूद सदस्यों के बाद भी चुरा ले गए जेवर और नकदी, शहर में तीन जगह चोरी की वारदात ( Theft in Jaipur )
 

जयपुरJul 22, 2019 / 03:41 pm

Deepshikha Vashista

jaipur crime news

जयपुर में एक परिवार को चैन की नींद लेना पड़ गया भारी, हो गई बड़ी वारदात

जयपुर. Crime News : जयपुर में आए दिन चोरी की वारदात हो रही है, पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद रोज चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोर सूने मकानों पर तो धावा बोलते ही हैं। उनका का दुस्साहस देखिए। घर में मौजूद सदस्यों के बाद भी दबे पांव चोर मकान में घुसे जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए। परिवार के लोगों को चोरों के घुसने की भनक तक नहीं लगी। सांगानेर सदर और सांगानेर थाने में चोरी के ( Theft In Jaipur ) मुकदमें दर्ज हुए हैं।
पहली वारदात :

एक परिवार को चैन की नींद सोना भारी पड़ गया। परिवार सोता रह गया और चोर माल साफ कर ले गए। इस संबंध में गणेश कॉलोनी जोतडावाला रोड सांगानेर निवासी चौथमल छीपा ने मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि 21 जुलाई को रात 12 बजे परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। करीब 1.30 बजे चोर मकान में घुसे और 7500 रुपए, सोने की अंगूठी, चार जोड़ी चिटकी, सोने की नाक की बाली, सोने की लोंग, मोबाइल फोन चुरा लिए। दो बजे पत्नी की आंख खुल गई। उसने देखा कमरे में दो चोर सामान चुरा रहे हैं, तो वह चिल्लाई। इस पर चोर वहां से भाग गए। ( Latest Crime )
दूसरी वारदात :

प्रेम नगर कॉलोनी गोविंदपुरा निवासी कैलाश शर्मा ने बताया कि 20 जुलाई की शाम आठ बजे अपने गांव गए थे। 21 जुलाई को सुबह 8.25 बजे वापस आए तो देखा मकान के ताले टूटे हुए थे। चोर 21 हजार रुपए, सोने-चांदी की पायजेब चोरी कर ले गए।
Read More Crime News : ताला लगा लोग शहर से बाहर क्या गए, चोरों की निकल पड़ी लाटरी


तीसरी वारदात :

मोहनपुरा बूंदी निवासी पवन कुमार सैनी, देवगंज टोंक निवासी केदार सैनी ने बताया कि वे सीताराम कॉलोनी सांगानेर में तीन महीने से किराए पर रह रहे हैं। 20 जुलाई को रात को हम अलग-अलग कमरों में सो गए। सुबह पांच बजे केदार की नींद खुली तो देखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। केदार ने अपने भाई हरिराम को जगाया तो देखा दस हजार रुपए और 25150 रुपए उसके, पवन के दस हजार रुपए दो मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए ( Crime News in Hindi )।

Home / Jaipur / जयपुर में एक परिवार को चैन की नींद लेना पड़ गया भारी, हो गई बड़ी वारदात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो