14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी ने रचा इतिहास, रूवा ने किया अभिनन्दन

बेटियों के सम्मान को प्रतिबद्ध, राजस्थान विश्वविद्यालय वीमेंस एसोसिएशन रूवा ने टोक्यो पैरालम्पिक 2021 में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता अवनि लेखरा का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 16, 2021

बेटी ने रचा इतिहास, रूवा ने किया अभिनन्दन

बेटी ने रचा इतिहास, रूवा ने किया अभिनन्दन


जयपुर। बेटियों के सम्मान को प्रतिबद्ध, राजस्थान विश्वविद्यालय वीमेंस एसोसिएशन रूवा ने टोक्यो पैरालम्पिक 2021 में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता अवनि लेखरा का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। रूवा अध्यक्ष प्रो. दमयन्ती गुप्ता ने कहा कि जब बेटियां इतिहास रचती हैं तो हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। अवनि की इस सफलता के लिए उनके माता पिता का योगदान अविस्मरणीय है। हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं। इस अवसर पर विषम परिस्थितियों में अपनी विशेष उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने वाली अवनि लेखरा को रूवा की ओर से प्रो. दमयंती गुप्ता, डॉ.शशिलता पुरी और नीलिमा टिक्कू ने अवनि लेखरा को ऑनरेरी रूवा मेंबरशिप सदस्यता सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। रूवा कॉर्डिनेटर प्रो. प्रेरणा कुमार ने अवनि का परिचय दिया। इस दौरान अवनि का कहना था कि अगर इंसान ठान ले तो जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। राजस्थान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. राजीव जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अवनि को ऐतिहासिक विजय के लिए बधाई दी।