
रीट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने व पदों की संख्या बढ़ाने की मांग
जयपुर, 31मई
रीट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने एवं पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया। राज्य भर के युवाओं ने सरकार को जगाने के लिए ट्विटर अभियान चलाया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और छात्र नेता महेंद्र कुमार शर्मा का कहना था कि गहलोत सरकार ने रीट भर्ती परीक्षा को गुड्डा गुड्डी का खेल समझ रखा है जो पिछले 3 साल से चल रहा है। कभी परीक्षा तिथि में बदलाव होता है तो कभी परीक्षा की तारीख तय करने के बाद उसे स्थगित कर दिया जाता है। और तो और अब सरकार ने परीक्षा आवेदनों में ही पांच बार फेरबदल कर दिया। वह भी तब जबकि प्रदेश के 50हजार सरकारी स्कूलों में पद रिक्त हैं। महेंद्र ने कहा कि पिछले कई सालों से बेरोजगार युवा तैयारी में लगा है परंतु उसके साथ मजाक हो रहा है। राज्य में बेरोजगारी तेज गति से बढ़ रही है सरकार से हमारी मांग है कि रीट भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित करने के साथ पदों की संख्या भी 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की जाए जिससे बेरोजगार युवाओं का मनोबल बढ़ सकें। महेंद्र का कहना था कि यदि सरकार हमारीबात नहीं मानती तो राजधानी जयपुर में युवा बड़ा आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
Published on:
31 May 2021 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
