जयपुर

दिनेश कुमार शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित

आरसीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए सम्पन्न

less than 1 minute read
Apr 05, 2021
दिनेश कुमार शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित


जयपुर
राजस्थान स्टेट को.ऑपरेटिव सर्विसेज ऑफिसर एसोसिएशन के सम्पन्न हुए चुनाव में सर्वसम्मति से राजस्थान स्टेट को.ऑपरेटिव सर्विस के संयुक्त रजिस्ट्रार दिनेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। सहकार भवन में आयोजित चुनाव कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश भर के अधिकारियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपाध्यक्ष के पद पर सहायक रजिस्ट्रार रणवीर सिंह परिहार एवं सहायक रजिस्ट्रार राकेश कुमार शर्मा, महासचिव के पद पर संयुक्त रजिस्ट्रार मुरार सिंह जाड़ावत, कोषाध्यक्ष के पद पर उप रजिस्ट्रार अनिल कुमार संयुक्त सचिव के पद पर सहायक रजिस्ट्रार ललित मीणा तथा सदस्यों के रूप में सहायक रजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता, मनोज कुमार मान,तबसुम्म कुरैशी, नंदिता राठौड़ एवं सीएल बुनकर को मनोनीत किया गया।

पक्षियों के लिए की दाना-पानी की व्यवस्था

जयपुर, 5 अप्रेल

डिग्गी मालपुरा रोड स्थित रातल्या में गुरु महाराज मंदिर परिसर में राजस्थान पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान के तहत परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाए गए। समाज सेवी दिनेश बागड़ा एवं मंदिर के मंहत मोरसिंह ने बताया कि पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान के तहत मंदिर परिसर में 21 परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाए। वहीं स्थानीय निवासीयों ने पत्रिका के पक्षी मित्र अभियान की सराहना करते हुए आसपास के मंदिरों मे परिंडे एवं चुग्गा पात्र लगाकर उनमें रोजाना दाना पानी डालने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर रामस्वरूप मेहता, ओमप्रकाश शर्मा, गणेश खोज, संदीप शर्मा, शंकर मेहता, लालचन्द मेहता, कमल निर्वाण आदि मौजूद रहे।

Published on:
05 Apr 2021 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर