डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका
जयपुरPublished: Jun 27, 2021 11:36:41 pm
'पॉलिटिकल' दखल के बाद निरस्त करने पड़े पॉवरफुल इंजीनियरों के तबादले


डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका,डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका,डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका,डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका,डिस्कॉम की तबादला 'पॉवर' को झटका
जयपुर। जयपुर डिस्कॉम प्रशासन की तबादला 'पॉवर' को झटका लगा है। डिस्कॉम की ओर से शुक्रवार को 12 अधीक्षण अभियंताओं के तबादले किए गए लेकिन 'पॉलिटिकल' दखल के बाद बैकफुट पर आना पड़ा और आदेश निरस्त कर दिए गए। तबादला सूची जारी होने से निरस्त होने तक का मामले में मंत्री बी.डी. कल्ला ने अनभिज्ञता जताई है। हालांकि, डिस्कॉम की तबादला सूची पर मंत्री के स्वीकृति जरूरी नहीं है। चर्चा यह भी है कि सूची में कई ऐसे पावरफुल इंजीनियर हैं, जिनका तबादला कुछ जनप्रतिनिधि नहीं चाहते थे। तबादला सूची आते ही यह मामला उच्च स्तर पर पहुंचा और यह घटनाक्रम हुआ। उधर, कई 'खास' इंजीनियरों ने नए पद की जिम्मेदारी भी संभाल ली थी। अब इन्हें वापिस पुरानी जगह ही आना पड़ेगा। इस मामले की चर्चा बिजली कंपनियों के साथ राजनीतिक गलियारों में भी होती रही। डिस्कॉम ने ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार से स्वीकृति ली थी। तबादला और निरस्त करने दोनों आदेश 25 जून की तारीख के ही हैं।