Diwali 2023: इस बार दिवाली पर घर—घर और बाजारों में अधिक रोशनी हुई। पिछले साल से इस बार तीन दिन में विद्युत भार अधिक रहा। सबसे अधिक 790 मेगावाट विद्युत भार धनतेरस को रहा। छोटी दिवाली को 690 मेगावाट विद्युत भार रहा, जबकि दिवाली पर इससे भी कम 644 मेगावाट विद्युत भार रहा।
जयपुर। इस बार दिवाली पर घर—घर और बाजारों में अधिक रोशनी हुई। पिछले साल से इस बार तीन दिन में विद्युत भार अधिक रहा। सबसे अधिक 790 मेगावाट विद्युत भार धनतेरस को रहा। वहीं छोटी दिवाली को 690 मेगावाट विद्युत भार रहा, जबकि दिवाली पर इससे भी कम 644 मेगावाट विद्युत भार रहा।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन. कुमावत ने बताया कि दिवाली पर्व पर जयपुर डिस्काॅम की ओर से जयपुर शहर में निर्बाध बिजली की आपूर्ति की गई। दीपावली पर्व पर जयपुर शहर के सभी 220/132 केवी जीएसएस और 33/11केवी सब-स्टेशनों पर 200 से अधिक अभियन्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा 1500 तकनीकी कर्मचारियों ने फील्ड में रह कर विद्युत व्यवस्था को संभाला। शहर में 10 नवम्बर धनतेरस के दिन विद्युत भार 790 मेगावाट रहा, 11 नवम्बर को छोटी दीपावली पर 690 मेगावाट और 12 नवम्बर को दीपावली के दिन 644 मेगावाट विद्युत भार रहा। जबकि गत वर्ष धनतेरस को पीक लोड 733 मेगावाट, छोटी दीपावली को 623 मेगावाट और दीपावली के दिन 598 मेगावाट रहा था।
292 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन. कुमावत ने बताया कि इस बार बाजारों में सामूहिक सजावट के लिए विभिन्न व्यापार मण्डलों और प्रतिष्ठानों को 63 अस्थायी विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। इसके लिए शहर में 292 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाये गए, जिसमें 25 केवीए के 39, 40 केवीए के 24, 63 केवीए के 138, 100 केवीए के 65, 160 केवीए के 18, 250 केवीए के 2 और 315 केवीए के 6 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाये गए। जयपुर में बढ़ते हुए भार व विद्युत आपूर्ति को देखते हुए 237 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की गई।