
जयपुर। Law College: राजस्थान यूनिवर्सिटी के लॉ-कॉलेज में परीक्षार्थी की जगह डमी छात्र सीआरपीसी विधि तृतीय वर्ष का पेपर देने पहुंच गया। शक होने पर प्रवेश पत्र की जांच की गई तो फोटो गायब मिली। पूछताछ करने पर डमी छात्र ने बताया कि परीक्षार्थी महेन्द्र विश्नोई की जगह एग्जाम देने के लिए उसे फोन करके बुलाया गया है। थानाप्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि इस संबंध में लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंकिता यादव की ओर से गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें : होटल कर्मचारियों के बयानों में IAS-IPS ‘नामजद’
पुलिस ने बताया कि सांचौर जालोर हाल कटेवा नगर गुर्जर की थड़ी निवासी श्रवण कुमार बिश्नोई को परीक्षार्थी की जगह डमी छात्र बनकर परीक्षा देने पर गिरफ्तार किया गया। सीआरपीसी विधि तृतीय वर्ष का एग्जाम था।
यह भी पढ़ें : जेईई-एडवांस्ड में कोटा कोचिंग के 4 स्टूडेंट्स टॉप-10 में
जूते में पर्चियां मिली
दूसरे मामले में एग्जाम के दौरान उड़नदस्ते ने नकल करते छात्र प्रियांशु वशिष्ठ को पकड़ा। तलाशी में उसके जूते में हाथ से लिखी पर्ची मिली। वह सीआरपीसी विधि तृतीय वर्ष का एग्जाम दे रहा था। प्रियांशु पर अनुचित तरीके से परीक्षा देने का केस बनाया गया है।
Updated on:
18 Jun 2023 12:26 pm
Published on:
18 Jun 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
