जयपुर

समारोह शुरू होने से पहले ही बांटे मोमेंटो

शिक्षा विभाग की ओर से बिड़ला सभागार में आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले 99 शिक्षकों को विभाग ने समारोह शुरू होने से पूर्व ही मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र और शॉल वितरित कर दिए। ऐसे में इन शिक्षकों का मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मान पाने का सपना अधूरा रह गया।

less than 1 minute read
Nov 17, 2021
समारोह शुरू होने से पहले ही बांटे मोमेंटो


99 शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षा विभाग की ओर से बिड़ला सभागार में आयोजित किए गए शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले 99 शिक्षकों को विभाग ने समारोह शुरू होने से पूर्व ही मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र और शॉल वितरित कर दिए। ऐसे में इन शिक्षकों का मंच पर मुख्यमंत्री के हाथों से सम्मान पाने का सपना अधूरा रह गया। शिक्षकों को केवल मंच पर जाकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और अन्य उच्चाधिकारियों के पीछे खड़े होकर फोटो खिंचवा कर ही संतोष करना पड़ा। मुख्यमंत्री का उद्बोधन समाप्त होने के बाद समूह के रूप में 15 15 शिक्षकों को मंच पर बुलवाया गया, जहां उनकी फोटो क्लिक की गई।
पुरस्कृत फोरम ने जताई आपत्ति
पुरस्कृत शिक्षक फोरम के महासचिव रामेश्वर शर्मा ने इसे लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आयोजित किए गए सम्मान समारोह में भी शिक्षकों को इसी प्रकार मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र और शॉल दिए गए थे। सम्मान करने का यह तरीका उचित नहीं है।

Published on:
17 Nov 2021 12:24 am
Also Read
View All

अगली खबर