8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में हार का असर: राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल शुरू, डोटासरा ने लगाए 27 ब्लॉक अध्यक्ष; नए चेहरों को दी प्राथमिकता

Rajasthan Politics: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को 27 ब्लॉकों के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की।

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot and Govind Singh Dotasara

Sachin Pilot and Govind Singh Dotasara

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जुलाई 2024 में कई ब्लॉक और मंडल कमेटियों को भंग करने का आदेश दिया था। तत्काल प्रभाव से इन कमेटियों को भंग करने के बाद अब नई ब्लॉक कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीसीसी चीफ ने इस बार संगठन में नए चेहरों को प्राथमिकता दी है।

20 ब्लॉक अध्यक्ष, 6 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को 27 ब्लॉकों के लिए कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की सूची जारी की। इसमें 20 ब्लॉक अध्यक्ष और 6 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। हालांकि, मंडल अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रक्रिया अभी लंबित है, जिसके लिए जल्द ही नई सूची जारी होने की उम्मीद है।

संगठन में निष्क्रियता बना था मुद्दा

बताते चलें कि जुलाई में जब ब्लॉक और मंडल कमेटियां भंग की गई थीं, उस समय इसे संगठन को पुनर्गठित करने का अहम फैसला बताया गया था। पार्टी को जिलास्तरीय बैठकों और फीडबैक के जरिए जानकारी मिली थी कि कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता निष्क्रिय हो गए हैं। इसके बाद संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया।

यह भी पढ़ें : ‘मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता, जैसे दौसा में घोंपा गया’, किरोड़ी लाल का बड़ा बयान; बोले- CI कविता शर्मा को गिरफ्तार करे सरकार

जिला कांग्रेस की बैठक के बाद निर्णय

कमेटियों को भंग करने से पहले प्रदेश कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कमेटियों के साथ विचार-विमर्श किया था। फीडबैक में सामने आया कि संगठन में नए और सक्रिय चेहरों को शामिल करने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने ब्लॉक और मंडल स्तर पर बदलाव का फैसला लिया। अब तक ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति लगभग पूरी कर ली गई है, लेकिन मंडल अध्यक्षों और मंडल कार्यकारिणी की नियुक्ति प्रक्रिया अभी जारी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसे भी अंतिम रूप देकर सूची जारी की जाएगी।

संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा

कांग्रेस के इस कदम को संगठन को मजबूत करने और नए चेहरों को मौका देने के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि इन नियुक्तियों जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत होगी और आने वाले समय में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा राजस्थान कांग्रेस के इस फैसले से प्रदेश में पार्टी संगठन के नए ढांचे की झलक साफ दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें : छात्रा के घर देर रात पुलिस की दबिश, बचाव में उतरे मंत्री किरोड़ी लाल; SI भर्ती परीक्षा रद्द की कर रहे मांग