
शादी समारोह में ज्यादा समय लगाया तो एक लाख जुर्माना
जयपुर
राज्य सरकार ने सोमवार को आठ आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची में एपीओ चल रहे एक आईएएस अफसर को पोस्टिंग देने के साथ ही स्थानांतरणाधीन चल रहे आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियां फिर से बदली गई हैं। ये आधा दर्जन आईएएस अफसर वे हैं, जिनका सात अप्रेल को जारी हुई तबादला सूची में नई जिम्मेदारी सौंपी थी। सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ ने उस पोस्ट पर ज्वाइन करना चाहते थे, जो कि सात अप्रेल की सूची में इन्हें दी गई लेकिन जिन अफसरों की जगह इन्हें लगाया गया था वे अफसर खुद नए स्थान पर नहीं जाना चाहते थे। ऐसे में अब सरकार ने सभी की स्थितियों को देखते हुए फिर से इनकी जिम्मेदारी बदली है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची में जयपुर संभागीय आयुक्त को फिर से बदला गया है। इसके साथ ही बाड़मेर और हनुमानगढ़ में कलेक्टर बदले गए हैं। जयपुर में स्मार्ट सिटी और आयुक्त नगर निगम हैरिटेज को भी बदला गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी विकास सीतारामजी भाले को खेल एवं युवा मामले विभाग में शासन सचिव लगाया गया है। जबकि पूर्व सूची में जयपुर में सूचना जनसंपर्क आयुक्त लगाए गए राजेंद्र भट्ट को उदयपुर संभागीय आयुक्त का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह से पूर्व तबादला सूची में शामिल दिनेश कुमार यादव को संभागीय आयुक्त जयपुर, मेघराज सिंह रतनू को अतिरिक्त मिशन निदेशक, नेशनल हैल्थ मिशन एवं निदेशक आईसीसी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी जयपुर, नथमल डिडेल को जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट हनुमानगढ़ और अवधेश मीणा को सीईओ, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम जयपुर हैरिटेज लगाया है। जबकि आईएएस लोकबंधु को जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट बाड़मेर लगाया गया है।
Published on:
20 Apr 2021 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
