scriptरोबोट से आंधियों को परास्त, 29 करोड यूनिट बढा बिजली उत्पादन | Electricity generation increased by 29 million units from robots | Patrika News
जयपुर

रोबोट से आंधियों को परास्त, 29 करोड यूनिट बढा बिजली उत्पादन

भडला सोलर पार्क में 800 मेगावाट की 40 लाख सोलर प्लेट्स को 3 हजार रोबोट से हर दिन किया जा रहा क्लीन

जयपुरMay 27, 2022 / 11:25 pm

Teekam saini

रोबोट से आंधियों को परास्त, 29 करोड यूनिट बढा बिजली उत्पादन

रोबोट से आंधियों को परास्त, 29 करोड यूनिट बढा बिजली उत्पादन

जयपुर/फलोदी. पश्चिमी राजस्थान में सोलर बिजली उत्पादन के लिए अभिशाप बनी आंधियों को परास्त करने के लिए रोबोट तकनीक का उपयोग वरदान बन गया है। उच्च तापमान के साथ रेतभरी आंधियां सोलर उत्पादन को कईं गुणा प्रभावित करती थी, लेकिन अब रोबोट धूल को जमने से रोक देते हैं। इससे बिजली उत्पादन बढ़ता है।
रोबोट ने ऐसे की बचत
वर्तमान में भडला में करीब 800 मेगावाट की 40 लाख सोलर प्लेट्स की साफ-सफाई करीब 3 हजार रोबोट के जिम्मे है। रोबोट लगाने से पहले इतने बड़े सिस्टम की 15 दिन में एक बार सफाई हो पाती थी, जिस पर करीब सालाना 21 करोड़ 6 लाख लीटर पानी खर्च होता था। अब पानी की एक बूंद तक का उपयोग नहीं होता है। रोबोट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर कमाण्ड से प्लेट्स को साफ कर देते हैं। प्रतिदिन प्लेट्स से रेत की सफाई होने से 29.६ करोड़ यूनिट बिजली का अतिरिक्त उत्पादन बढ़ गया है।
फैक्ट फाइल
**22 सौ मेगावाट का राजस्थान में स्थापित है सोलर पार्क
**800 मेगावाट प्लान्ट्स पर रोबोट तकनीक का किया जा रहा उपयोग
**40 लाख प्लेट्स पर रोबोट कर रहे प्रतिदिन सफाई
**3 हजार रोबोट संचालित
**21.6 करोड लीटर पानी की सालाना हो रही बचत
**29.6 करोड यूनिट बिजली का सालाना बढा उत्पादन
**03 कम्पनियों की ओर से वर्तमान में किया जा रहा रोबोट सिस्टम का उपयोग
**25 सोलर कम्पनियां भडला में कर रही सोलर से बिजली का उत्पादन
2 प्रतिशत बढ़ा बिजली उत्पादन
भडला में तीन कम्पनियां रोबोट तकनीक से प्लेट्स साफ कर रही है। अन्य प्लांट के मुकाबले इनका 2 प्रतिशत अधिक बिजली उत्पादन बढ़ा है। इससे पानी की भी बचत हो रही है। दो हजार रोबोट हमारी कम्पनी के प्लांट पर स्थापित है।
रवि थानवी, रीजनल हेड, अडानी सोलर ग्रुप
तो होगी 3.38 फीसदी बढ़ोतरी
आईआईटी सूरत में शोध के दौरान हमने भारत का रोबोट तैयार किया है, जिसका उपयोग कर 3.38 फीसदी बिजली उत्पादन को बढाया जा सकता है। हमारी टीम ने इसका प्रथम डेमो भड़ला में दिया था, जो सफल रहा है। भारत सरकार से पैटेंट भी करवाया है। उम्मीद है भारत में अब हमारे रोबोट के ऑर्डर मिलेंगे। रोबोट सिस्टम से ना केवल पानी की बचत हो रही है, बल्कि उत्पादन में बढोतरी हो रही है।
निखिल व्यास, सीईओ वाइजन टेक्नोलोजी, सोलर

Home / Jaipur / रोबोट से आंधियों को परास्त, 29 करोड यूनिट बढा बिजली उत्पादन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो