scriptराजस्थान, मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार के बीच हुआ एमओयू, 25 लाख किसानों के लिए गुड न्यूज | ERCP Yojana : MoU signed between Rajasthan, Madhya Pradesh and Central Government | Patrika News
जयपुर

राजस्थान, मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार के बीच हुआ एमओयू, 25 लाख किसानों के लिए गुड न्यूज

राजस्थान और मध्यप्रदेश के लाखों लोगों के लिए बहुप्रतिक्षित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है।

जयपुरJan 28, 2024 / 09:27 pm

Kamlesh Sharma

ERCP Yojana : MoU signed between Rajasthan, Madhya Pradesh and Central Government

राजस्थान और मध्यप्रदेश के लाखों लोगों के लिए बहुप्रतिक्षित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है।

जयपुर। राजस्थान और मध्यप्रदेश के लाखों लोगों के लिए बहुप्रतिक्षित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है। परियोजना को मूर्तरूप देने को लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश और केन्द्र सरकार की ओर से संयुक्त डीपीआर बनाने को लेकर रविवार को नई दिल्ली में जलशक्ति भवन में समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो गए।

केन्द्र सरकार ने 13 दिसम्बर 2022 को पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना को ईआरसीपी के साथ एकीकृत करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता वाली लिंक परियोजना के लिए अनुमोदन किया था। एमओयू के अनुसार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नवनैरा बैराज, मेज बैराज, राठौड़ बैराज, डूंगरी बांध, रामगढ़ बैराज से डूंगरी बांध तक फीडर तंत्र, ईसरदा बांध का क्षमता वर्धन एवं पूर्वनिर्मित 26 बांधों का पुनरूद्धार किया जाएगा।

राज्य में 2.80 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में मिलेगा सिंचाई जल
मुख्यमंत्री ने भजनलाल शर्मा कहा कि ईआरसीपी के तहत पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, जयपुर, अजमेर एवं टोंक में पेयजल उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, राज्य के 2 लाख 80 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 13 जिलों के लगभग 25 लाख किसान परिवारों को सिंचाई जल एवं राज्य की लगभग 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही, भूजल के स्तर में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कृषि उत्पादन में वृद्धि होने से किसानों की आय बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही, ईआरसीपी के तहत आने वाले क्षेत्रों में औद्योगिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा।

यह भी पढ़ें

ईआरसीपी को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान के इन 13 जिलों के लिए राहत की खबर

एमओयू में ये रहे मौजूद
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी, राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार और मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश कुमार राजोरा के बीच समझौता करार पर हस्ताक्षर किए गए।

केन्द्र की मध्यस्थता से साकार हुई ईआरसीपी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ईआरसीपी राजस्थान और मध्यप्रदेश की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। किसानों के लिए महत्वपूर्ण इस परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत गंभीर हैं। प्रदेश में हमारी सरकार के गठन के साथ ही इस अहम् परियोजना को पूरा करने के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के बीच सहमति बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि आज इस प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्र सरकार और दोनों राज्यों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

पूर्ववर्ती राज्य सरकार की उपेक्षा से प्रभावित हुई परियोजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी और ईआरसीपी जैसी परियोजनाओं को पूरा करने की जगह अटकाने का काम किया है। इससे प्रदेश की जनता इन परियोजनाओं के लाभ से अब तक वंचित रही है। 2016-17 में तत्कालीन राज्य सरकार ने इस परियोजना की शुरूआत की थी। पिछले पांच सालों में इस परियोजना में सिर्फ खानापूर्ति की गई है।

https://youtu.be/paNlnbNzt0w

Hindi News / Jaipur / राजस्थान, मध्यप्रदेश और केन्द्र सरकार के बीच हुआ एमओयू, 25 लाख किसानों के लिए गुड न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो