8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार, अब PCB ने की पुष्टि

BCCI ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में ICC को सूचित किया है। PCB ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

2 min read
Google source verification

ICC Champions Trophy 2025: भारत ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस बाबत कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने की अपनी अनिच्छा के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सूचित किया है। पीसीबी के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में कहा कि बोर्ड की ओर से उस ईमेल को पाकिस्तान सरकार को भेज दिया गया है।

पढ़े: ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ने के बाद बोले पाकिस्तान के कप्तान, हम उम्मीदों के मुताबिक….

हालाकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईसीसी के ई-मेल के संबंध में किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है। लेकिन हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारत के पाकिस्तान दौरे के बारे में आईसीसी से कुछ लिखित में मिलने के बाद ही अपनी नीति का खुलासा करेगा।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने पहले ही आईसीसी को पड़ोसी देश की यात्रा करने में असमर्थता जाहिर की थी। इस वजह से पाकिस्तान के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हालाकि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल स्वीकार नहीं है।

यह भी पढ़े:AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: अफगानिस्तान जीतेगा सीरीज या बांग्लादेश मारेगा बाजी? जानें कब और कहां देखें आखिरी वनडे

बीसीसीआई ने 2008 के बाद से अपनी क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं भेजी है। हालाकि पाकिस्तान ने 2012-13 में द्विपक्षीय व्हाइट बॉल सीरीज, 2016 में टी20 विश्व कप और पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया था।