Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: अफगानिस्तान जीतेगा सीरीज या बांग्लादेश मारेगा बाजी? जानें कब और कहां देखें आखिरी वनडे

Afghanistan Vs Bangladesh के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 11 नवंबर 2024 को खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

Afghanistan Vs Bangladesh 3rd ODI: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिर और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ंत को तैयार है। अफगानिस्तान ने जहां पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 92 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे मुकाबले में उसे 68 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी है। अब अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को आखिरी वनडे मैच में शिकस्त देकर और सीरीज जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाना चाहेगी।

अफगानिस्तान VS बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में बांग्लादेश को 11 में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। संयुक्त अरब अमरीत (यूएई) के शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें एक मैच बांग्लादेश तो एक मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कब खेला जाएगा?

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 नवंबर 2024 को खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का निर्णायक और तीसरा वनडे मैच किस जगह पर खेला जाएगा?

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच कितने बजे खेला जाएगा?

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार 3ः30 PM से शुरू होगा।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और उसकी वेबसाइट पर की जाएगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), अब्दुल मलिक, अजमतुल्लाह उमरजई, बिलाल शमी, दरविश रसूली, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी, एम गजनफर, गुलाबदीन नायब, इकराम अली ख़िल, मोहम्मद नबी, नांगेलिया खरोटे, नावीद जादरान, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज़, राशिद खान, रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल।

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), जाकेर अली, महमुदुल्लाह, मेहंदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, नसुन अहमद, रिशद हुसैन, शौरिफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, तंजिद हसन, तस्कीन अहमद, तौहीद हृदोय, जाकिर हसन।