scriptकिसान आंदोलन से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 6 आंशिक रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित | Farmers Protest Railway Traffic Affected in Rajasthan 4 Trains Cancelled 6 Trains Partially Canceled and 3 Trains Diverted | Patrika News
जयपुर

किसान आंदोलन से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 6 आंशिक रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

Rajasthan Railway Traffic Affected : किसान आंदोलन की वजह से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार 4 ट्रेनें रद्द, 6 ट्रेनें आंशिक रद्द और तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

जयपुरApr 18, 2024 / 06:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Farmers Protest Railway Traffic Affected in Rajasthan

किसान आंदोलन से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 17 अप्रेल से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। सैंकड़ों किसानों ने बुधवार दोपहर को रेलवे ट्रैक जाम कर दिए। इस प्रकार किसानों का उग्र आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है। रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठने की वजह से अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है। अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं। 19 ट्रेनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस वजह से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन की वजह से राजस्थान से गुजरने वाली उत्तर पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो वहीं 6 ट्रेनें आंशिक रद्द से रहेंगी। इसके अतिरिक्त तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस किसान आंदोलन की वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की 4 ट्रेनें रद्द तो 6 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इसके अलावा तीन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

रेलवे ने 4 ट्रेनों को किया रद्द

14816 – श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन आज रद्द रहेगी।
14815 – ऋषिकेश-श्रीगंगानगर ट्रेन 19 अप्रैल को रद्द रहेगी।
14887 – ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन आज रद्द रहेगी।
14888 – बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन आज रद्द रहेगी।

6 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

14661- बाड़मेर-जम्मू तवी आज दिल्ली-जम्मू तवी के बीच आंशिक रद्द।
14662 – जम्मू तवी-बाड़मेर कल जम्मू तवी-दिल्ली के बीच आंशिक रद्द।
14735 – श्रीगंगानगर-अंबाला आज बठिंडा-अंबाला के बीच आंशिक रद्द।
14736 – अंबाला-श्रीगंगानगर 19 अप्रैल को अंबाला-बठिंडा के बीच आंशिक रद्द।
14526 – श्रीगंगानगर-अंबाला आज बठिंडा-अंबाला के बीच आंशिक रद्द।
14736 – अंबाला-श्रीगंगानगर 19 अप्रेल को अंबाला-बठिंडा के बीच आंशिक रद्द।

इन ट्रेनों का बदला मार्ग (प्रारंभिक स्टेशन से)

12414 – जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 18 अप्रेल को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल-दिल्ली होकर संचालित होगी।
12413 – अजमेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 18 अप्रेल को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-गिल-लुधियाना होकर संचालित होगी।
12414 – जम्मू तवी-अजमेर रेलसेवा दिनांक 19 अप्रेल को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-गिल-जाखल होकर संचालित होगी।

Home / Jaipur / किसान आंदोलन से राजस्थान में रेल यातायात प्रभावित, 4 ट्रेनें रद्द, 6 आंशिक रद्द और 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो