घुंघट वाली शूटर... 24 साल की इस शूटर पर हजारों रुपए का इनाम, कांड ऐसा किया कि लॉरेंस जैसे गैंगस्टर ने आज तक नहीं किया... एक साल से तलाश थी
जयपुरPublished: Sep 21, 2023 01:51:32 pm
Rajasthan News: पुलिस ने भी फायर किए लेकिन काम नहीं बना और प्रियंका अपनी गैंग के साथ फरार हो गई।


pic
Rajasthan News : राजस्थान के पाली जिले से पकड़ी गई यह युवती 24 साल की है और नाम प्रियंका विश्नोई है। एक साल से पुलिस इसे तलाश रही थी और इस पर बीस हजार रुपए का इनाम था। अपराध इतना भारी था कि अच्छे अच्छे नामी गैंगस्टर तक अपराध करने से सौ बार सोचें। लॉरेंस विश्नोई जैसे नामी गैंगस्टर जो अब आतंकी घोषित किया जा चुका है, उसने आज तक किसी भी स्टेट में पुलिस पर फायर नहीं किए लेकिन प्रियंका ने पुलिसवालों की जान लेने के लिए चलती कार से पुलिस पर फायर ठोके। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। आखिर पुलिस ने उसे पकड लिया।