जयपुर

लकड़ी चोरी करने वाली बड़ी गैंग पकड़ी, इतना माल बरामद हुआ कि दंग रह गए अफसर

तस्करी करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3540 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी सहित लोडिंग टेंपो को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jan 30, 2023
सतना में छात्रा से छेड़खानी में पुलिस ने आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर
चित्तौडगढ़ जिले में डीएसटी, साडास व बस्सी थाना पुलिस ने अवैध रूप से खैर की लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3540 किलोग्राम अवैध खैर की लकड़ी सहित लोडिंग टेंपो को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को सूचना मिली कि साडास थाना अंतर्गत रघुनाथपुरा से करतीयास रोड पर एक लोडिंग टेंपो अवैध खैर की लकड़ी का परिवहन करने वाला है।

उक्त सूचना से थानाधिकारी साडास सका राम को सूचित कर डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। साथ ही थानाधिकारी साडास जाप्ते सहित रघुनाथपुरा से करतीयास आने वाली रोड पर पहुंच कर नाकाबंदी की। सूचना के मुताबिक एक लोडिंग टेंपो रघुनाथपुरा से करतीयास की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे, जिसे पुलिस ने बड़ी मुश्किल से घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस ने नियमानुसार लोडिंग टेंपो की तलाशी ली तो टेम्पो में बिना लाइसेंस खैर की लकड़ी भरी हुई मिली।

पुलिस ने खैर की अवैध लकड़ी का मौके पर वजन किया तो कुल वजन 2500 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने खैर की गीली लकड़ी व लोडिंग टेंपो को जब्त कर टेंपो चालक पारसोली थाना के खेरपुरा निवासी छगनलाल व उसके साथी खैरपुरा निवासी शंकर लाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार जिला विशेष टीम की सूचना पर थाना बस्सी के हैडकानि गीता लाल मय जाप्ते व डीएसटी टीम ने बस्सी थाना के छापिया खेड़ी तलाई के पास तीन व्यक्तियों भीलवाड़ा जिला के काछोला निवासी धन्ननाथ पुत्र भेरु नाथ कालबेलिया, पारसोली थाना के खेरपुरा निवासी गणेश कालबेलिया व मध्य प्रदेश के अमोह जिले के बासनी निवासी गोविंद भील को खैर की लकड़ी को छीलते हुए मौके से गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1040 किलोग्राम अवैध खैर की गीली लकड़ी को जब्त किया है।

Published on:
30 Jan 2023 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर