
Social Media Viral Video: युवाओं में फिल्म गदर 2 को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के युवा कुछ दिन पहले ट्रैक्टर में सवार होकर बड़ी संख्या में फिल्म गदर 2 को देखने सिनेमाघर पहुंचे। जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
मूवी देखने पहुंचे युवाओं का अनोखा तरीका देखकर कई लोग दंग रह गए। युवाओं ने पहले ट्रैक्टरों की रैली निकाली और बाद में फिल्म देखने पहुंचे। इससे पूरे शहर में एक अलग सा माहौल देखने को मिला। युवा ट्रैक्टर पर सवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ हलेड़, दांथल, भोली, समेत अन्य गांव से रैली के रूप में भीलवाड़ा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें : Motivational story: इस कारण दोनों भाइयों को मिल गई सीधे सरकारी नौकरी, अब एक भाई रेलवे में तो दूसरा बैंक में करता है काम
शहर कोतवाली के पास संचालित सिनेमाघर में जाकर सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखी। फिल्म देखने पहुंचे युवाओं ने बताया कि लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सनी देओल उनके पसंदीदा कलाकार हैं। इस फिल्म को लेकर युवाओं में खुमार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
Gadar 2 box office collection: गदर 2 फिल्म के बिजनेस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, कई फिल्मों को पछाड़कर गदर 2 का कलेक्शन 15 अगस्त को सबसे ज्यादा रहा। स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ दिखी।
Updated on:
16 Aug 2023 02:41 pm
Published on:
16 Aug 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
