scriptनकबजन गिरोह का पर्दाफाश,जेल से बाहर आते ही गैंग का सरगना बाबा फिर चढ़ा पुलिस हत्थे | Gang leader Baba again came out of jail as he came out of jail | Patrika News
जयपुर

नकबजन गिरोह का पर्दाफाश,जेल से बाहर आते ही गैंग का सरगना बाबा फिर चढ़ा पुलिस हत्थे

मौज मस्ती और नशा करने के लिए देते थे वारदात को अंजाम

जयपुरJun 13, 2020 / 03:38 pm

Santosh Trivedi

Gang leader Baba again came out of jail as he came out of jail

Gang leader Baba again came out of jail as he came out of jail



जयपुर
जयपुर कमिश्रनेट पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बार हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना कैलाश उर्फ बाबा और नितिन सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशा करने और मौज मस्ती करने के लिए नकबजनीकी वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण, लैपटॉप सहित लाखों रुपए का अन्य सामान बरामद किया। डीसीपी पश्चिम कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि दिन के समय कैलाश उर्फ बाबा प्रजापत चोरी की मोटरसाइकिल पर काॅलोनियों में बंद मकानों की रैकी कर उन पर नजर रखता था। यह उन मकानों को चिन्हित करता था जिनके बाहर ताला लटका हुआ होता और गेट के बाहर धुल जमी हुई होती थी। इसके बाद यह अपनी गैंग के साथ आता और रात के समय में सूने मकानों के ताले तोड़कर कीमती जेवरात व अन्य सामान चुराकर ले जाता था। आरोपी उस कीमती जेवरात व अन्य सामान को औने पौने दामों में गिरवी रखकर व बेचकर अपने नशे के शौक पूरा करने के लिए इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। हरमाड़ा थाना प्रभारी रमेश सैनी नेबताया कि यह वारदात करते समय भी नशे में ही होते थे। इन्होंनें सभी वारदातों को नशे में करना किया स्वीकार किया हैं। बाबा पहली बार नहीं बल्कि कई बार पहले भी जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही बाबा जेल से बाहर आया था और इसने आते ही गिरोह के लोगों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पूछताछ में अब तक इन्होंने करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से नकबजनी की वारदात की सूचना मिल रही थी। इस पर एएसआई सत्यवीर सिंह, हैड कांस्टेबल झाबर सिंह, कांस्टेबल राम सिंह, रामप्रताप, सुरेन्द्र और भजनाराम की टीम बनाकर इलाके में संदिग्धों पर नजर रखने को कहा। तो इन आरोपियों के बारे में सूचना मिली। जिन्हे पकड़कर पूछताछ की गई तो इन्होंने करधनी,हरमाड़ा सहित क्षेत्र में की गई कुल 15 वारदातों के बारे में बताया। इनसे चोरी किया गया लाखों रुपए का सामान भी बरामद किया गया।
-हिमांशु शर्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो