#ParshuRamJanamotsav: हर तरफ जय परशुराम के नारे गूंजे, हर्षोल्लास से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव, उमडे़ श्रद्धालु
कोटा. श्रद्धा भाव जगाती भगवान परशुराम समेत अन्य आकर्षक झांकियां, श्रीराम व भगवान परशुराम के जयकारे, भजनों की रसधार और लहराती धर्मध्वजाएं। जिधर देखो उधर श्रद्धालुओं का सैलाब व श्रद्धा, भक्ति व समर्पण का समागम। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जय जयकार...के उदघोष के बीच परशुराम भक्त भक्ति में डूबे नजर आए।