scriptGanga Dussehra 2023: गंगा दशमी आज, भूल से भी न करें यह काम, वरना… | Ganga Dussehra 2023 Mahatv, Important And Uses Of Gangajal | Patrika News
जयपुर

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशमी आज, भूल से भी न करें यह काम, वरना…

Ganga Dussehra 2023: आज 30 मई को पूरे देश में गंगा दशमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पड़ता है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है ,इसलिए इसे गंगा दशहरा कहते है।

जयपुरMay 30, 2023 / 11:09 am

Kirti Verma

photo_6316499091470792861_x.jpg

Ganga Dussehra 2023: आज 30 मई को पूरे देश में गंगा दशमी का पर्व मनाया जा रहा है। यह हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पड़ता है। इस दिन मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है ,इसलिए इसे गंगा दशहरा कहते है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि गंगा नदी में नहाने से सारे पाप धूल जाते है। आज के दिन राजा भागीरथ गंगा को पृथ्वी पर लाए थे। और उन्होंने इन्हे पृथ्वी पर लाने के लिए तपस्या की थी, जिसके बाद गंगा प्रसन्न होकर धरती पर आई,और तभी से इस दिन को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।

गंगा घाट पर रहती है श्रृद्धालुओं की भीड़
गंगा दशहरा पर हर कोई शृद्धालु गंगा घाट जाता है, और सनातन धर्म में गंगा नदी में नहाने से सारे पापों से मुक्ति मिलती है। आज के दिन गंगा घाट पर भव्य आरती की जाती है और लाखों – करोड़ो लोग इस आरती में शामिल होते है। गंगा दशहरा के दिन ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल भी है। ऐसे में इस शुभ अवसर पर मां गंगा और हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति को विशेष लाभ होगा।

यह भी पढ़ें

आज गंगा दशहरा पर आंधी और बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी कमी

गंगा जल को कैसे उपयोग करें

गंगाजल के प्रयोग से पहले हाथों को साफ कर लेना चाहिए।
गंगा जल को कभी भी प्लास्टिक के बर्तन में न रखें।
इसे हमेशा अपने घर के पूजा घर में ही रखना रखें
कभी भी अपवित्र स्थान पर नहीं रखना चाहिए।
किसी अंधेरे वाली जगह पर बंद करके नहीं रखना चाहिए।
गंगाजल को स्पर्श करके कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए।
गंगा के जल को घर में रखने से नकारात्क ऊर्जा नहीं आती है।

Hindi News / Jaipur / Ganga Dussehra 2023: गंगा दशमी आज, भूल से भी न करें यह काम, वरना…

ट्रेंडिंग वीडियो