scriptGangster Lawrence Bishnoi and Ritik Boxer Open List Of Gangsters In Abroad | गैंगस्टर लॉरेंस और रितिक से पूछताछ के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टरों की 'कुंडली' आई सामने | Patrika News

गैंगस्टर लॉरेंस और रितिक से पूछताछ के बाद विदेश में बैठे गैंगस्टरों की 'कुंडली' आई सामने

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2023 10:07:27 am

Submitted by:

santosh Trivedi

Gangster : राजस्थान में अपहरण, हत्या, लूट, फिरौती और रंगदारी वसूलने के कई मामलों में वांटेड रह चुकी लॉरेंस गैंग के 9 बड़े गैंगस्टर विदेश भाग गए हैं। वहां से ही भारत के कई राज्यों में गैंग ऑपरेट कर रहे हैं।

jaipur.jpg

Gangster : मुकेश शर्मा/जयपुर। राजस्थान में अपहरण, हत्या, लूट, फिरौती और रंगदारी वसूलने के कई मामलों में वांटेड रह चुकी लॉरेंस गैंग (Lawrence gang) के 9 बड़े गैंगस्टर विदेश भाग गए हैं। वहां से ही भारत के कई राज्यों में गैंग ऑपरेट कर रहे हैं। जी-क्लब (G-Club Firing) पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) और रितिक बॉक्सर (Gangster Ritik Boxer) को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की और अनुसंधान में इसका खुलासा हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.