scriptमहावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद | Gehlot government's financial help to mahouts | Patrika News
जयपुर

महावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद

लॉकडाउन अवधि में बंद पड़ पर्यटन से हाथी पालना हुआ मुश्किल1500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दी जाएगी हर हाथी के लिए मदद17 अप्रैल से 31 मई तक लगे लॉकडाउन की अवधि के लिए दी जाएगी राशि

जयपुरJun 14, 2021 / 09:57 pm

Rakhi Hajela

महावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद

महावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद,महावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद,महावतों को गहलोत सरकार की आर्थिक मदद



जयपुर, 14 जून

कोविड की दूसरी लहर के बाद प्रदेश में लगाए लॉकडाउन से हर सेक्टर से जुड़े लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आया। जयपुर का आमेर महल और हाथी गांव को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया। इससे हाथी गांव में रहने वाले महावतों पर आर्थिक संकट आ गया। आर्थिक संकट के चलते महावत के लिए हाथी का भरण.पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया था, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महावतों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
मदद में हर हाथी के लिए 1500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। ये राशि 17 अप्रैल से 31 मई तक लगे लॉकडाउन की अवधि के लिए करवाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने 57.37 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है, जो हाथी कल्याण संस्थान को दी जाएगी। हालांकि प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन हाथी गांव और आमेर किले को पर्यटकों की आवाजाही के लिए अभी भी शुरू नहीं किया गया है।
पहले भी दी थी 4.21 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद
इससे पहले कोरोना की पहली लहर में लगे लॉकडाउन में भी हाथी पालकों के लिए आजीविका चलाना मुश्किल हो गया था। उस समय भी सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत कोविड.19 राहत कोष से हाथी कल्याण संस्थान को 4.21 करोड़रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो