29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘RRR’ के गीत ‘Naatu Naatu’ ने लहरा दिया भारत का परचम

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड : पहली बार किसी श्रेणी में भारतीय फिल्म ने जीती ट्रॉफी, राजामौली सातवें आसमान पर। सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में 'अर्जेेंटीना, 1985' ने पीछे छोड़ा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Jan 12, 2023

'आरआरआर' के गीत 'नाटू-नाटू' ने लहरा दिया भारत का परचम

एम.एम. कीरवानी

कैलिफोर्निया. बेवर्ली हिल्स में बुधवार को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में एस.एस. राजामौली की तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' ने भारत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया। ऑस्कर के बाद सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में इस फिल्म के गीत 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की ट्रॉफी से नवाजा गया। 'आरआरआर' गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 80 साल के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है। इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भी नामांकन मिला था, लेकिन यहां अर्जेंटीना की 'अर्जेेंटीना, 1985' ने बाजी मारी।
अवॉर्ड जीतने वाले गीत 'नाटू नाटू' के संगीतकार एम.एम. कीरवानी, जबकि गीतकार चंद्राबोस हैं। फिल्म के हिंदी में डब संस्करण में इस गीत के बोल 'नाचो नाचो' हैं। काले कुर्ते और धोती में एस.एस. राजामौली अपनी पत्नी रमा के साथ अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। फिल्म के प्रमुख कलाकार भी समारोह में मौजूद थे। 'आरआरआर' पिछले साल 25 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची थी। यह अब तक 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में भी शामिल है। फिल्म स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।

रहमान ने 2009 में जीती थी ट्रॉफी
ए.आर. रहमान 2009 में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय संगीतकार थे, लेकिन उन्हें अवॉर्ड ब्रिटिश फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के लिए मिला था। कोई भारतीय फिल्म ऑस्कर की तरह अब तक सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी नहीं जीत सकी है। भारतीय पृष्ठभूमि वाली 'गांधी' ने पांच श्रेणियों में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीते थे, लेकिन यह भी ब्रिटिश फिल्म है।

तू मिले दिल खिले...
'नाटू नाटू' के संगीतकार एम.एम. कीरवानी तेलुगू फिल्मों के सबसे सफल संगीतकारों में से एक हैं। वह एम.एम. करीम नाम से कुछ हिंदी फिल्मों में भी संगीत दे चुके हैं। हिंदी पट्टी में उन्हें 'तू मिले दिल खिले' और 'गली में आज चांद निकला' जैसे लोकप्रिय गीतों के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने 'सुर', 'पहेली', 'इस रात की सुबह नहीं', 'जख्म' आदि फिल्मों में लीक से हटकर संगीत दिया।

इस बार ये रहे विजेता

हर भारतीय गौरवान्वित...
बहुत ही खास उपलब्धि। मैं 'आरआरआर' की पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Story Loader