scriptGood News : बोर्ड ने जारी किया रिवाइज परीक्षा कलैण्डर, अब 74 परीक्षाओं की तिथि घोषित, कुछ परीक्षाओं में किया बदलाव | Good News: Board released revised exam calendar, now announced dates of 74 exams, made changes in some exams | Patrika News
जयपुर

Good News : बोर्ड ने जारी किया रिवाइज परीक्षा कलैण्डर, अब 74 परीक्षाओं की तिथि घोषित, कुछ परीक्षाओं में किया बदलाव

Revised Exam Calendar : बोर्ड ने गुरुवार को संशोधित परीक्षा कैलेण्डर जारी किया है। इसमें कई अन्य परीक्षाओं को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।

जयपुरOct 24, 2024 / 05:57 pm

rajesh dixit

जयपुर। बेरोजगारों के लिए दीपावली से पहले एक और गुड न्यूज आई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले दिनों परीक्षा कलैण्डर घोषित किया था। इसमें 70 परीक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित की थी। अब बोर्ड ने गुरुवार को संशोधित परीक्षा कलैण्डर जारी किया है। इसमें कई अन्य परीक्षाओं को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं में आंशिक परिवर्तन भी किया गया है।
यह भी पढ़ें

RPSC exam dates: आरपीएससी ने जारी की आगामी 11 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि घोषित


कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बोर्ड ने पिछले दिनों परीक्षा कलैण्डर जारी किया था। अब इस परीक्षा कलैण्डर में संशोधन किया है। इसमें कुछ परीक्षाएं जैसे पशुधन सहायक, जमादार ग्रेड-2, लेखा सहायक संविदा इसके अलावा अन्य परीक्षाएं भी जोड़ी गई हैं। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं में आंशिक संशोधन भी किया है।
यहां देखें सभी परीक्षाओं को परीक्षा तिथि

exam
exam
exam
exam
exam

Hindi News / Jaipur / Good News : बोर्ड ने जारी किया रिवाइज परीक्षा कलैण्डर, अब 74 परीक्षाओं की तिथि घोषित, कुछ परीक्षाओं में किया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो