जयपुर

खुशखबर, रेलवे का होली पर तोहफा, पांच ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच

Railways Gift : खुशखबर। रेलवे का होली पर तोहफा। होली पर घर जाने वाले यात्रियों को अब आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा। रेलवे ने पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।

जयपुरMar 22, 2024 / 01:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railways

Railways Gift on Holi : खुशखबर। रेलवे का होली पर तोहफा। होली पर घर जाने वाले यात्रियों को अब आसानी से रिजर्वेशन मिल सकेगा। रेलवे ने पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं। ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में 31 मार्च तक थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी का 1-1 कोच अतिरिक्त जोड़ा है। इसी प्रकार जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में 3 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के दो कोच, इंदौर -भगत की कोठी-इंदौर ट्रेन, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में 2 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के 2-2 कोच व दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में 1 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के 2 कोच अतिरिक्त जोड़े हैं। रेलवे की इस पहल से इस समस्या से कुछ निजात मिल सकेगा।



उदयपुर रेलवे प्रशासन तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसको लेकर तीन ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है। ये ट्रेनें कटरा, बांद्रा और कटीहार के लिए दो-दो फेरे करेंगी। वर्तमान में इन ट्रेनों का नाम फेस्टिवल स्पेशल दिया है, लेकिन उचित यात्रीभार मिलने पर इनके फेरों को बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

यह भी पढ़ें – होली की छुट्टियों पर ट्रेनें फुल, कोटा यात्रियों ने अपनाया यह तरीका

Home / Jaipur / खुशखबर, रेलवे का होली पर तोहफा, पांच ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.