शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की समधन कमला को अपने ही गांव हमीरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंत्री के समधी और चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पूनिया ने खुद ही लगा दिया।
बीकानेर/जयपुर। राज्य में पिछले तीन साल से एक भी तृतीय श्रेणी अध्यापक का तबादला नहीं हुआ। इसके बावजूद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा की समधन कमला को अपने ही गांव हमीरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंत्री के समधी और चूरू के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पूनिया ने खुद ही लगा दिया। कमला का पदस्थापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखलाण चूरू जिले में था। रोचक तथ्य यह भी है कि हमीरवास में तृतीय श्रेणी अध्यापिका का पद रिक्त नहीं था इसलिए वहां पदस्थापित अध्यापक राजेंद्र झाझड़िया को डिंगली के विद्यालय में लगा दिया ताकि कमला को हमीरवास में लगाया जा सके। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
यहां, अदालत ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट
अजमेर. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा, उनके समधी व पुत्रवधु के भाई-बहन के खिलाफ धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज बनाने व राजनीतिक प्रभाव से अनुचित प्रभाव डालने, ओबीसी कोटे का गलत रुप से लाभ लेकर आरएएस 2018 में चयन आदि आरोपों को लेकर दायर याचिका पर बधुवार को अदालत में सुनवाई हुई। मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सिविल लाइन थाने से इस संबंध में उनके पास आई शिकायत पर अब तक की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।