scriptसांसद Hanuman Beniwal ने खोल डाली Ashok Gehlot सरकार की पोल! जानें क्या है मामला? | Hanuman Beniwal takes on Ashok Gehlot on Centers help for Rajasthan | Patrika News
जयपुर

सांसद Hanuman Beniwal ने खोल डाली Ashok Gehlot सरकार की पोल! जानें क्या है मामला?

– कोरोनाकाल में केंद्र बनाम राज्य ! जारी है आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला, सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना, लोकसभा में पूछे सवाल के जवाब को बनाया आधार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा है लिखित जवाब, राज्य को दी गई मदद का दिया गया है ब्यौरा
 

जयपुरSep 19, 2020 / 11:10 am

Nakul Devarshi

जयपुर।

कोरोना संक्रमणकाल के दौरान केंद्र सरकार की ओर से राज्य को मिलने वाली मदद के मामले पर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का दौरा थम नहीं रहा है। अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के मंत्रियों को आढे हाथ लिया है। उन्होंने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के मिले जवाब को आधार बनाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
बेनीवाल ने कहा है कि उन्होंने कोरोना संक्रमणकाल के दौरान राजस्थान को मिली केंद्रीय सहायता के सम्बन्ध में सवाल लगाया था। जिसका लिखित जवाब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्राप्त हुआ है। जवाब में बताया गया है कि केंद्र ने राजस्थान को एन-95 मास्क, पीपीई किट और वेंटीलेटर्स सहित विभिन्न मदों में मदद दी है।

Home / Jaipur / सांसद Hanuman Beniwal ने खोल डाली Ashok Gehlot सरकार की पोल! जानें क्या है मामला?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो