scriptइन व्हाट्सअप मैसेज और SMS के जरिए अपने दोस्तों को दें Children’s Day 2017 की शुभकामनाएं और याद करें अपने बचपन के दिन | Happy Childrens Day 2017:Quotes Wishes SMS Whatsapp and Facebook Messa | Patrika News
जयपुर

इन व्हाट्सअप मैसेज और SMS के जरिए अपने दोस्तों को दें Children’s Day 2017 की शुभकामनाएं और याद करें अपने बचपन के दिन

पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को Children’s Day के रुप में मनाया जाता है।कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना के रूप में बच्चों और मित्रों को भेज सकते है

जयपुरNov 14, 2017 / 11:21 am

rajesh walia

Happy Childrens Day 2017:Quotes Wishes SMS Whatsapp and Facebook Messa
आज के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म हुआ था। आज उनकी जंयती को Children’s Day के रूप में मनाया जाता है। भारत में इनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है। Children’s Day पूरे देश में 14 नवंबर को मनाया जाता है। नेहरु के बच्चों के प्रति विशेष स्नेह के कारण ही उनके जन्मदिन को Children’s Day के रुप में मनाया जाता है। नेहरु जी अपना अधिकतर समय बच्चों के साथ बिताना पसंद करते थे और बच्‍चों के बीच वो चाचा नेहरु के नाम से जानें जाते थे। पंडित नेहरू ने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा, प्रगति और कल्याण के लिए बहुत काम किया। उनकी इसी लोकप्रियता के चलते देश के सभी स्‍कूली छात्र हर साल 14 नवंबर के दिन बाल दिवस को मनाते हैं।

स्कूलों में Children’s Day को खास बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं। इस दिन स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है। आपको बता दें कि बाल दिवस की नींव 1925 में रखी गई थी, जिसके बाद 1953 में दुनिया भर में इसे मान्यता मिली। यूएन ने 20 नवबंर को बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की लेकिन यह अन्य देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। कुछ देशों में आज भी 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। 1950 से कई देशों में बाल संरक्षण दिवस (1 जून) पर ही बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन बच्चों के बेहतर भविष्य और उनकी मूल जरूरतों को पूरा करने की याद दिलाता है।

बाल दिवस पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोट्स, एसएमएस, वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिनके माध्‍यम से आप भी बाल दिवस पर शुभकामना संदेश शेयर कर सकते है। बेशक बाल दिवस बच्‍चों और बचपन का महोत्‍सव है लेकिन आजकल बड़े लोग भी अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए फोटो और यादें फेसबुक (Facebook ) और Whatsapp करते हैं। हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में बच्चों और मित्रों को भेज सकते हैं।
बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।


बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना

रोने की वजह ना थी,

ना हंसने का बहाना था,

क्यों हो गए हम इतने बड़े,

इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था।


जब थे दिन बचपन के,

वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता।

Pandit Jawaharlal Nehru once said, “The children of today will make the India of tomorrow.” Happy Children’s Day!


“The best inheritance a parent can give his children is a few minutes of his time each day.” Happy Children’s Day!

“Let us sacrifice our today so that our children can have a better tomorrow.” Happy Children’s Day!


“The greatest gifts you can give your children are the roots of responsibility and the wings of independence.”
May you fly to the greatest of heights and forever remain grounded!
Happy Children’s Day!

“There can be no keener revelation of a society’s soul than the way in which it treats its children.”
On Chacha Nehru’s birthday, my wish is for you to keep working towards an even brighter future for India.
Happy Children’s Day!

Home / Jaipur / इन व्हाट्सअप मैसेज और SMS के जरिए अपने दोस्तों को दें Children’s Day 2017 की शुभकामनाएं और याद करें अपने बचपन के दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो